सड़क दुर्घटना में वारासिवनी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायससिह मर्सकोले की मौत

0

कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड ग्राम आगरी के पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मार कर फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में वारासिवनी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी राय सिंह मर्सकोले ग्राम कोड़वी कटंगी निवासी की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में अन्य घायल निशांत गजभिए 30 ग्राम सुंदर थाना तिरोड़ी निवासी को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया । कटंगी पुलिस ने मृतक रायसिह मर्सकोले की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिह मर्सकोले ग्राम कोड़वी थाना कटंगी निवासी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर वारासिवनी मैं पदस्थ थे। 20 मार्च की रात्रि 8:00 बजे रायसिह मर्सकोले और निशांत गजभिए दोनों मोटरसाइकिल में अपने घर जाने निकले थे। वारासिवनी से कटंगी जाते समय ग्राम आगरी पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेजरफ्तार से आ रहा एक अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में रायसिंह मर्सकोले और निशांत गजभिए दोनों घायल हो गए । रायसिंह मर्सकोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायल को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायसिंह मर्सकोले जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। किंतु उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। जिनकी लाश पुनः कटंगी अस्पताल लाई गई। 21 मार्च को कटंगी थाने के सहायक उप निरीक्षक पी एल आहके ने मृतक रायसिंह मर्सकोले की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here