सड़क हादसे में घायल शिवपाल की उपचार के दौरान मौत

0

सड़क हादसे में घायल शिवपाल नागेश्वर कि 11 जून को उपचार के दौरान घर में मौत हो गई। जिसमें पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोबीटोला बुदबुदा निवासी शिवपाल पिता नंदलाल नागेश्वर उम्र 62 वर्ष जो किसानी का काम करते हैं वह घर मे पत्नी व बेटा बहू घर में दो नाती के साथ रहते थे। वहां 07 मई को सायकल से ग्राम बुदबुदा से घर आ रहे थे जिनका महारूलाल के दुकान के सामने ग्राम बुदबुदा मे एक्सीडेन्ट हो गया था। जिन्हें 07 मई को ईलाज हेतु बालाघाट आरोग्य प्राईवेट अस्पताल ले गये थे जहाँ से रिफर करने पर जानकी हास्पीटल गोदिया ले जाकर भर्ती किया था जहाँ पर ईलाज चलता रहा वहाँ भी कोई आराम न लगने से 17 मई को नागपुर मेडीकल कालेज नागपुर मे ईलाज के लिये भर्ती किये थे। जिनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने से डाक्टर साहब द्वारा घर ले जाने के बोलने पर उन्हें 01 जून को घर लेकर आ गये थे। जिनका 10 जून की रात्रि 08 बजे मौत हो गई। जिन्हें 07 मई को चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 04 बी सी 2794 के चालक द्वारा ठोस मारने से आयी चोटों के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हुई है। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here