सड़क हादसे में रामकिशन घायल

0

नगर के वार्ड नंबर 4 देवधर मैदान के पास वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर 29 अप्रैल को सड़क हादसे में रामकिशन कर्मे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार सिविल अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरझड फार्म निवासी रामकिशन कर्मे अपने पुत्र मनोज कर्मे के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए बालाघाट रोड देवधर मैदान के पास रोड क्रॉस कर रहा था। तभी बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें रामकिशन कर्मे गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसके पुत्र मनोज कर्मे को मामूली चोटे आई है। जिन्हें बोलेरो चालक के द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका उपचार सिविल अस्पताल वारासिवनी में जा रही है। पद्मेश से चर्चा में मनोज कर्मी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ बालाघाट रोड पर मोटरसाइकिल से रोड क्रॉस कर रहे थे तभी बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी है जिसमें उन्हें चोटें आई है। वही प्रधान आरक्षक समारू उइके ने बताया कि सड़क हादसे की अस्पताल तहरीर प्राप्त हुई थी जिस पर अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लेकर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here