नगर के वारासिवनी रामपायली मार्ग पर स्थित ग्राम मेहंदीवाड़ा के चौक के पास 11 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे दो मोटरसाइकिल में आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल दौलत पिता धनीराम करकाडे 32 वर्ष अपने मित्र नोकेश्वर बिसेन 42 वर्ष व उसकी पत्नी निकिता बिसेन 40 वर्ष सभी निवासी बघोली वारासिवनी से अपने ग्राम बघोली जा रहे थे। तभी रामपायली की तरफ से मुकेश पिता सूर्यनारायण यादव 29 वर्ष हिंगना नागपुर निवासी अपनी मोटरसाइकिल से वारासिवनी की ओर आ रहा था। तभी महँदीवाड़ा चौक के पास में दोनों मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए जिन्हें संजीवनी 108 पायलेट स्माइल खान ईएमटी सुनील चौहान के द्वारा वारासिवनी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस हादसे में उक्त सभी मरीजों को हाथ पैर सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी और बाहरी चोटे आई है।