सतपुड़ा पर्वत पर बनेगा भव्य और दिव्य भीलटदेव लोक कारिडोर

0

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी में सतपुड़ा पर्वत की सुरम्य हरी-भरी वादियों में शिखर पर बसे शिखरधाम भीलटदेव नागतीर्थ में अब भव्य भीलटदेव लोक कारिडोर बनेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

देश का 17वां कारिडोर

दरअसल गत दिनों शिखर धाम तलहटी के नीचे मां नर्मदा के पवित्र जल के लिए नागलवाड़ी उद्वन परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इसी अवसर पर शिखर धाम पर भीलटदेव मंदिर परिसर का अवलोकन करने के बाद उज्जैन महाकाल कारिडोर की तर्ज पर भीलटदेव लोक परिसर बनाने की घोषणा की थी। जोकि भारत के 17 वां कारिडोर में शामिल है।

अब भव्य और दिव्य भीलटदेव लोक कारिडोर बनेगा। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए बड़वानी कलेक्टर डा राहुल फटिग की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिसमें भिलटदेव सेवा संस्थान भी शामिल है।

समिति ने उज्जैन जाकर देखा महाकाल लोक

भीलटदेव सेवा संस्थान ने पिछले दिनों उज्जैन जाकर महाकाल कारिडोर का निरीक्षण किया व कार्यों का अवलोकन किया। भीलटदेवलोक कारिडोर में भीलटदेव के जीवन के कार्यों का व चमत्कारों का सजीव चित्रण करके भव्य और दिव्य विशाल भीलट लोक कारिडोर का निर्माण होगा। जिससे कि आसपास के लोगों को और अधिक रोजगार उपलब्ध होगा। जिससे कि इस क्षेत्र की और अधिक उन्नति के साथ खूशहाली आएगी। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बाबा भीलटदेव की ख्याति व प्रसिद्धि के साथ मनोकामनाएं पूर्ण होने की कथा महिमा देखने को और जानने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here