सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में हरी घास चरते नजर आया बाघ, विशेषज्ञ बोले- डाइजेशन सुधारने के लिए ऐसा करता है

0

टाइगर को जंगल में शिकार करते हुए आपने देखा होगा, लेकिन हरी घास खाते बहुत कम लोगों ने देखा होगा। होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में एक बाघ हरी घास खाते नजर आया है। इस नजारे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सुरक्षाकर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया। आपको यह अटपटा लग रहा होगा, मगर विशेषज्ञों का कहना है कि टाइगर डाइजेशन (पाचन तंत्र) को सुधारने के लिए कभी-कभी घास खाता है। वह घास का रस भी चूसता है। हरी घास बाघ के पेट को साफ करने में मदद करती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
बाघ के जंगल में हरी घास खाने का वीडियाे और फोटो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ हरी घास खाते और उसका रस चूसता नजर आ रहा है।

पाचन तंत्र ठीक करने हरी घास खाता है बाघ

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ हिंसक प्रवृत्ति का होता है। पाचन तंत्र (डाइजेशन) सुधारने बाघ दवाई के रूप में हरी घास खाता, चूसता है। बाघ के अलावा भी कई अन्य मांसाहारी जीव भी पेट साफ करने कभी-कभी इसी प्रकार का प्रयोग करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here