श्री सदगुरू कबीर कोष्टी समाज उन्नति परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में १२ अगस्त को भुजलियां पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय कबीर कुटी में शाम ५ बजे कबीर साहेब का निशान चढ़ाने के बाद झंडा वंदन किया गया जिसके बाद कबीर साहेब की आरती की गई तत्पश्चात समाज की ओर से नव विवाहिता बेटियों का सम्मान किया गया। जिसके बाद कबीर कुटी से बैडबाजे व डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटी छोटी बच्चियों ने भी भुजलियों से सजी टोकनियां अपने सिर पर रखकर कबीर कुटी मे झालों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई और भुजली की शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए कबीर घाट के लिये निकली। इस शोभायात्रा में जीवंत झांकियां व झाले आकर्षण का केन्द्र रही। इस शोभायात्रा में वारासिवनी खैरलांजी विधायक प्रदीप जायसवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे नपा उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष धवल मॉडल व अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित हुये।
सभी ने बढ़ाई चल समारोह की शोभा
कबीर कुटी से निकली शोभायात्रा में महिलाओं की टोली के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही महिलाओं के झालों के साथ ही वह भी चंदन नदी के कबीर घाट पर पहुंचे। इस अवसर पर बड़े झाल के साथ अन्य छोटी छोटी कन्याऐं भी अपने सिर पर सुंदर टोकरियों में भुजलियों को लेकर विजर्सन के लिये निकली इन सभी टोकरियों और झाल को चंदन नदी के कबीर घाट मे विसर्जित किया गया।
भुजली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
भुजली विसर्जन के बाद कबीर कुटी मे भुजली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भुजली मिलन समारोह में कोष्टी समाज की ओर से समाज अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ ने अपने समाज के अन्य लोगों के साथ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।
युवा सेवा संघ वार्ड नं.९ ने किया शर्बत का वितरण
इसी तरह कजलियां पर्व के चल समारोह के दौरान अंबेडक़र चौक पर युवा सेवा संघ वार्ड नं.९ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा चल समारोह में उपस्थित जनसमूह को शर्बत वितरण का कार्य किया गया।
आज होगा पत्रिका विमोचन कार्यक्रम – मनीष हेडाऊ
पदमेश से चर्चा में कोष्टी समाज अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भुजली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सुबह ९ बजे कबीर कुटी से बाईक रैली निकाली गई जिसके बाद शाम ४ बजे झण्डा वंदन एवं आरती के बाद भव्य भुजली शोभायात्रा डीजे की धून पर निकली जो नगर के विभिन्न चौक.चौराहों का भ्रमण करते हुए चंदन नदी घाट पहुंची। जहां झालों व भुजलियां विसर्जित की गई और यह भुजली पर्व कोष्टी समाज का सबसे बड़ा पर्व है एवं सभी नगरवासियों को उनके समाज की और से पर्व की शुभकामनाऐं एवं आज होने वाले समाज की पत्रिका विमोचन समारोह में सभी की उपस्थिति की अपील की है।
विधायक प्रदीप जायसवाल ने गमछा भेंट कर किया स्वागत
स्थानीय कबीर कुटी में श्री सदगुरू कबीर कोष्टी समाज उन्नति परिषद द्वारा आयोजित भुजली महोत्सव कार्यक्रम में विधायक प्रदीप जायसवाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर कबीर साहेब की पूजा अर्चना की तत्पश्चात समाज के वरिष्ठजनों को गमछा भेंट कर उनका स्वागत एवं भुजली पर्व की शुभकामनायें दी।
विधायक निधि से बनेगा समाज का भवन – श्री जायसवाल
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने पद्मेश से चर्चा करते हुये कहां कि यह हमारे कोष्टी समाज की प्राचीन परंपरा है जिसका हम सभी नगर सहित क्षेत्रवासी स्वागत करते है। नगर में इस समाज ने अपना प्रतिनितिध्व बनाकर रखा है। आज समाज के लोगों ने मुझसे मांग किया है कि हमें सामुदायिक भवन की आवश्यकता है जिसे मेरे द्वारा स्वीकार करते हुये अपनी विधायक निधि से १५ लाख रूपये देने की बात उनसे कहीं है। आज का कार्यक्रम काफी शानदार रहा है जिसके लिये में सदगुरू कबीर समाज को बधाई देता है।
युवाओं ने निकाली बाईक रैली
श्री सद्गुरू कबीर कोष्टी समाज उन्नति परिषद के युवाओं ने कजलियां पर्व के अवसर पर कबीर कुटी से शुक्रवार को सुबह बाईक रैली निकाली। इस अवसर पर युवाओं ने बाईक रैली के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण किया और कजलियां पर्व की शुभकामनाएं दी।