सना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान सना ने बताया कि उन्होंने किस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ अपनी लाइफस्टाइल चेंज करने का फैसला लिया। सना ने बताया कि वो रमजान के वक्त सपने में अपनी कब्र देखा करती थीं। इसलिए, इसे उन्होंने अल्लाह का साइन समझ कर अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए। सना वीडियो में ब्लैक बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास्ट में मेरे पास सबकुछ था, नाम, फेम, पैसा। मैं जो भी चाहती सब कर सकती थी, लेकिन एक चीज मिसिंग थी और वो मेरे दिल में शांति। मैं सोचती थी कि मेरे पास सबकुछ है तो मैं खुश क्यों नहीं हूं? यह बहुत मुश्किल था और काफी समय तक मैं डिप्रेशन में रही। कई ऐसे दिन थे जब अल्लाह मुझे साइन के जरिए मैसेज देने की कोशिश करते थे।” सना ने उस साल के बारे में बात की, जिसने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने बताया, “मुझे याद है 2019 में रमजान के वक्त मैं सपने में अपनी कब्र देखा करती थी। मैं एक जलती, धधकती हुई कब्र देखती थी और उस कब्र में मैंने खुद को देखा था। यह एक साइन था कि भगवान मुझे इशारा कर रहे हैं कि अगर मैंने खुद को नहीं बदला तो मेरा अंत ऐसे ही होगा। इस वजह से मुझे एंजाइटी होने लगी थी।”