राष्ट्रीय कान्हा उद्यान घूमने आए यूनाईटेड किंगडम निवासी 69 वर्षीय रोज गोल्डसवर्थी की 18 फरवरी को मुक्की में सफारी के दौरान, एकाएक तबियत बिगड़ी, जब तक उन्हें ईलाज के लिए बैहर अस्पताल लाया गया। उनकी मौत हो गई थी। बैहर अस्पताल में बीएमओ डॉ. हरीश मेश्राम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत का कोई स्पष्ट कारण, सामने नही आया है, जिससे यह विदेशी पर्यटक की मौत, संदेहास्पद प्रतित होती है। विदेशी पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में डॉ. ने ओपिनयन देने से मना कर दिया है। डॉ. हरीश मसराम ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो, उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। चूंकि मामला विदेशी पर्यटक से जुड़ा होने के कारण, पुलिस भी अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने शव को सुरक्षा में लेकर, वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बता दे कि राष्ट्रीय कान्हा उद्यान अपनी सौन्द्रर्यता और वन्यप्राणियो की बाहुलता के कारण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना और पहचाना जाता है, यही कारण है कि प्रतिवर्ष, यहां देशी, विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते है। देश में पर्यटन क्षेत्रो में घूमने का शौक रखने वाले रोज गोल्डसवर्थी यूनाईटेड किंगडम से इंडिया टूर पर आगरा से गत 17 फरवरी को बालाघाट के कान्हा उद्यान पहुंचे थे। यहां वे एक निजी रिसोर्ट में पहुंचे थे।
शव को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया गया है – मनोज पांडेय
जब हमारे द्वारा इस पूरे विषय को लेकर सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक की मौत के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श लेकर विदेशी पर्यटक के शव को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया गया है क्योंकि जबलपुर से मृतक के शव को भिजवाने के लिए कम समय लगेगा, इसलिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है, साथ ही विदेशी पर्यटक के शव में जो भी उपयुक्त उपकरण लगते हैं उन सभी की व्यवस्था करवा दी गई है ।