समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, अगले 3 महीनों में नेवी को 4 नई वॉरशिप और एक सबमरीन मिलेगी

0

इंडियन नेवी को अगले तीन महीनों में चार नई वॉरशिप और एक नई सबमरीन मिल जाएगी। इसके साथ ही नेवी को एक सर्वे वेसल भी मिलेगा और डाइविंग सपोर्ट वेसल भी। कुल मिलाकर इन 8 शिप और सबमरीन में से एक शिप रूस में बन रहा है और बाकी सभी भारत के शिपयार्ड में ही बने हैं और टेस्टिंग के अलग अलग स्टेज में हैं।

नवंबर तक नेवी में शामिल हो सकता है तलवार

रूस में बन रहा तलवार क्लास के तीसरे बैच का पहला गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट नवंबर तक इंडियन नेवी में शामिल हो सकता है। यह 3600 टन से ज्यादा वजन का है। इसमें 180 नौसैनिक 9000 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। यह फ्रिगेट ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है।

इसी साल मिलेगा गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर

इस साल के अंत तक विशाखापट्टनम क्लास का चौथा और आखिरी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर इंडियन नेवी में कमिशन हो जाएगा। यह डिस्ट्रॉयर 7400 टन वजन का है और इसमें ब्रह्मोस मिसाइल लगी हैं, जो लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। इसमें 32 बराक मिसाइल भी हैं जो 100 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती हैं। साथ ही दुश्मन की सबमरीन से निपटने के लिए रॉकेट और टारपीडो भी हैं।

फ्रिगेट नीलगिरी भी नेवी में होगा शामिल

इंडियन नेवी को इसी साल नीलगिरी क्लास का पहला गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट नीलगिरी भी मिलेगा, जिसका वजन 6670 टन है और इसमें आठ ब्रह्मोस मिसाइल लगी हैं। इसमें भी बराक मिसाइल, रॉकेट और टारपीडो लगे हैं। दुश्मन की सबमरीन को निशाना बनाने के लिए माहे क्लास की एंटी सबमरीन वॉरशिप का यह पहली वॉरशिप है जो नवंबर में नेवी में कमीशन होगा। यह समुद्र तट के पास कम गहरे पानी में सबमरीन का पता लगाने और उसे नष्ट करने में सक्षम हैं। इसमें टारपीडो के साथ आधुनिक सोनार सिस्टम लगे हैं।

कलवारी क्लास की सबमरीन भी होगी शामिल

कलवारी क्लास की छठी और अंतिम सबमरीन नवंबर में नेवी में शामिल होगी, जिसमें 43 लोग रह सकते हैं और यह सबमरीन 50 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है। यह सबमरीन एक बार में 12000 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। इसके अलावा समंदर के अंदर रिसर्च करने वाले संध्यायक क्लास के बड़े सर्वे वेसल का दूसरा शिप इस साल के अंत तक नेवी में शामिल होगा। साथ ही समंदर में संकटग्रस्त सबमरीन की सहायता के लिए डाइविंग सपोर्ट वेसल और डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट भी इस साल के अंत तक नेवी में शामिल हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here