समर्थन मूल्य के विरोध में किसानो का बंद आज

0

 वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में ८ दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारियों एवं किसान संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसडीएम आर आर पांडे ,एसडीओपी अभिषेक चौधरी ,तहसीलदार इमरान मंसूरी ,थाना प्रभारी बिभेन्द्रु व्यंकट टांडिया , पप्पु पटेल, सुभाष पारधी, चंद्रविजय ठाकुर, डीलन ठाकरे, टोनी राणा सहित किसान संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें भारतीय किसान महासंघ के द्वारा ९ दिसंबर को वारासिवनी बंद के आह्वान को लेकर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर चर्चा की गई वहीं वारासिवनी बंद को लेकर रूपरेखा किसान संगठन के द्वारा अधिकारियों को बताई गई। जिसमें किसान संगठन के सदस्यों ने बताया कि ९ दिसंबर को वारासिवनी बंद रहेगा। जिसमें सभा वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम सिविल क्लब ग्राउंड में आयोजित की जाएगी जहां पर सभी किसान एकत्रित होंगे। हमारी मांग सरकार से ३१०० प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य प्राप्त करना है। चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में मध्य प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि हमारी सरकार के पुन: बनने पर धान खरीदी का मूल्य ३१०० रुपये, गेंहू खरीदी का मूल्य २७०० रुपये किया जायेगा। माह जून २०२३ में किसानों को बोनस के रूप में ९१७ प्रति क्विंटल देने का वादा किया था। परन्तु म.प्र.सरकार ने आज तक यह वादा पूरा नही किया है। इन्ही मांगो को पूरा करने के लिये हम किसानों के द्वारा  सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को वारासिवनी नगर बन्द रहेगा सभा वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के किसानों से उपस्थित होने की अपील किसान संगठन ने की है। इस अवसर पर भारतीय किसान मजदूर महासंघ वारासिवनी, किसान संघ लालबर्रा के पदाधिकारी सदस्य एवं किसानगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here