उपनगरी बूढ़ी मैं स्थित समाधान हॉस्पिटल के डॉ अजीत गनवीर के विरुद्ध उनकी पत्नी श्रीमती आरजू गनवीर ने मारपीट और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाई। 22 सितंबर को दोपहर में यह घटना उस समय हुई जब आरजू गनवीर अपने पति के समाधान हॉस्पिटल में गई थी। कोतवाली पुलिस ने श्रीमती आरजू गनवीर पति अजीत गनवीर 38 वर्ष डाक्टर्स कॉलोनी बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर उनके पति अजीत गनवीर के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती आरजू गनवीर डॉक्टर्स कॉलोनी बालाघाट में रहती है। और वह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर ग्राम पाथवाड़ा पदस्थ है। बताया गया है कि पिछले कुछ माह से आरजू गनवीर और उनके पति डॉ अजीत गनवीर के बीच विवाद चल रहा है। 22 सितंबर को दोपहर में आरजू गनवीर अपने पति के समाधान हॉस्पिटल में गई थी। अस्पताल के कमरे में उनके पति डॉ. अजीत गनवीर के कमरे में एक महिला थी। आरजू गणवीर ने अपने पति अजीत गनवीर से इस महिला के सम्बंध में पूछताछ की तो अचानक डॉ अजीत गनवीर भड़क गए और वे अपनी पत्नी आरजू गनवीर को अश्लील शब्दों में गाली गलौज करने लगे। आरजू गनवीर ने उन्हें गाली देने से मना की तो उन्होंने उसे हाथ झापड़ से मारपीट और गला दबाने लगे। कमरे उस समय उक्त महिला भी थी जिसने मारपीट करते देख बीच बचाव की। इस दौरान डॉ अजीत गनवीर ने पत्नी आरजु गनवीर को जान से खत्म करने की धमकी भी दिए। बीच बचाव के बाद आरजू गनवीर रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंची। कोतवाली पुलिस ने आरजू गनवीर द्वारा की गई रिपोर्ट पर उनके पति डॉ अजीत गनवीर के विरुद्ध धारा 296 115(2) 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।