सरकारी अस्पतालों के ओपीडी समय में हुआ परिवर्तन

0

जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यह राहत भरी खबर है कि अब शाम के समय की ओपीडी प्रारंभ होने जा रही है। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शासकीय अस्पतालों में ओपीडी का समय सोमवार से परिवर्तित हो जाएगा और नए टाइमिंग के अनुसार ओपीडी लगेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में ओपीडी का समय कई वर्षों तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम के समय 5 बजे से 6 बजे तक ओपीडी लगती थी, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में वर्ष 2019 में ओपीडी का समय परिवर्तित किया गया था उसके अनुसार सुबह 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक ओपीडी लग रही थी। इस दौरान दोपहर में 1:30 से 2:15 बजे तक लंच अवकाश रहता था। बाहर से आने वाले मरीजों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए ओपीडी का समय परिवर्तित किया जा रहा है, अब जो नया टाइमिंग ओपीडी का लागू किया जा रहा है उसके अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम को 5 बजे से 6 बजे तक ओपीडी लगेगी।

इसके संबंध में चर्चा करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि वर्तमान में ओपीडी का समय जो सुबह 9 बजे से 4 बजे तक था, उसमें परिवर्तन कर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 5 बजे से 6 बजे तक ओपीडी का समय रहेगा। यह व्यवस्था इसलिए किया जा रहा है जो लोग दिन में टेस्ट एक्सरा लेकर आते हैं उसकी रिपोर्ट संबंधित चिकित्सक को दिखाकर उपचार प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि जांच वगैरह में देरी होने से मरीजों को काफी असुविधा हो रही थी। शाम को भी ओपीडी होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी, यह व्यवस्था सोमवार से प्रारंभ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here