वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरण्डी मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर कर जाना पड़ता है। जहां पर वर्तमान में बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बनी हुई है जिस कारण से ग्रामीण को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं छात्र-छात्राओं को ऊपर से रेलवे पटरी क्रॉस कर आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। जिनके द्वारा अंडरब्रिज के पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है ताकि सुरक्षित रूप से सभी के द्वारा आवागमन किया जा सके। क्योंकि यह समस्या आज की नहीं है बीते कुछ वर्षों से बनी हुई है जिसका आज तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है जहां पर दुर्घटना की भी संभावना है बनी हुई है।
यह है अंडरब्रिज की स्थिति
वारासिवनी से कटंगी रेलवे मार्ग पर ग्राम सरण्डी मार्ग के लिए अंडर ब्रिज का निर्माण ब्रॉडगेज के समय किया गया है। जहां पर निर्माण के बाद से पानी निकासी का पर्याप्त साधन नहीं है जिसके कारण आज भी अंडर ब्रिज में बरसात के समय पानी भर जाता है। वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है जहां तेज बारिश के कारण पानी भरने की स्थिति लगातार बनी हुई है। ऐसे में 7 अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण अंडर ब्रिज में करीब 5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ था जिस कारण से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था। लोग रेलवे पटरी के ऊपर से आना-जाना कर रहे थे परंतु यह पानी 8 अगस्त को भी पूरी तरह निकल नहीं पाया है जहां पर करीब ढाई फीट से अधिक पानी भरा हुआ है। ऐसे में सरण्डी ही नहीं उसके आगे भी करीब विभिन्न ग्रामों के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते हुए आवागमन कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा समस्या स्कूल एवं महाविद्यालय आवागमन करने वाले विद्यार्थियों को हो रही है क्योंकि उनकी स्कूल बस अंडर ब्रिज में पानी होने से ग्राम में नहीं आ पा रही है। तो वही स्वयं के साधन से आवागमन करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल के साथ रेलवे ट्रैक के ऊपर से आना-जाना करना पड़ रहा है ऐसे में वह खतरा भी उठा रहे हैं। इस अंडरब्रिज में पानी के साथ मिट्टी का कीचड़ भी भरा हुआ है जिसमें साइकिल मोटरसाइकिल फस रहे हैं जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है। जबकि यह समस्या आज की नहीं है अंडर ब्रिज निर्माण के बाद से यह समस्या बनी हुई है परंतु इसका आज तक स्थाई समाधान नहीं किए जाने के कारण हर बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें साइकिल से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के कपड़े भी खराब हो रहा है जिस कारण से उन्हें वापस घर जाना पड़ रहा है। जिसको लेकर हर किसी के द्वारा उक्त अंडर ब्रिज की स्थाई व्यवस्था पानी निकासी की करने की मांग की जा रही है।
ग्रामीण संजय गौतम ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से यह समस्या बनी हुई है अंडर ब्रिज में बारिश का पानी जमा हो जाता है और भरा रहता है ऐसे में ग्रामीण जनता को भारी समस्या होती है। छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो जाता है लोगों को बारिश के मौसम में भारी समस्या से होते हुए गुजरा पड़ता है और जब यह ब्रिज भर जाता है तो आना-जाना बंद हो जाता है। वर्तमान में यहां से आवागमन करने में लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं इस पर प्रशासन को ध्यान देकर व्यवस्था बनानी चाहिये। पानी निकासी यहां पर आज तक नहीं हो पाई है परेशानी लगातार बनी हुई है। यह मार्ग सारंडी के आगे और पंचायत को जोड़ता है जहां के लोग रोजाना इसी मार्ग से नगर मुख्यालय के लिए आना-जाना करते हैं।
कोमलचंद राहंगडाले ने बताया कि यहां पर पूरी व्यवस्था खराब बनी हुई है बारिश होने पर अंडर ब्रिज के अंदर कितना पानी है इसकी जानकारी नहीं लग पाती है। ऐसे में कई बार गाड़ियां डूब जाती है या चार पहिया वाहन कभी तैरने लगते हैं एंबुलेंस जैसी मूलभूत सुविधा भी इस मार्ग पर पड़ने वाले करीब आधा दर्जन ग्रामों में नहीं पहुंच पाती है। 7 अगस्त को भारी बारिश के कारण पूरा पल में पानी भर गया था और पूरी व्यवस्था ढप पड़ गई थी रास्ता बंद था लोग ऊपर से आना जाना कर रहे हैं अभी भी क्योंकि अंडर ब्रिज में करीब 3 फीट पानी अभी भी भरा हुआ है। ऐसा लगता नहीं है परंतु जब वहां अंदर आता है तो घुटने से ज्यादा पानी दिखता है ब्रिज बना है तब से यह समस्या है पानी की निकासी होना चाहिए।
ग्रामीण कृष्णा गौतम ने बताया कि बरसात में हमारे ग्राम के लिए बहुत ज्यादा समस्या है गाड़ियां आना-जाना बंद हो जाती है जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के छात्र-छात्राओं को बहुत ज्यादा समस्या होती है। ग्राम के अंदर स्कूल की वैन नहीं आती है छात्र-छात्राएं आना-जाना करते हैं तो उनके कपड़े खराब हो रहे हैं बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना सभी को करना पड़ रहा है। छात्र-छात्रा है अभी तो ज्यादा पानी होने से रेलवे ट्रैक पर से आना जाना करते हैं इस दौरान अंडर ब्रिज में पानी के साथ कीचड़ भी हो गया है जहां पर साइकिल और मोटरसाइकिल फस रही है लोग गिर रहे हैं। भारी बारिश होने पर 6 फीट तक पानी यहां पर जमा हो जाता है।
ग्रामीण श्रीमती साधना सहारे ने बताया कि हमारे गांव के अंडर ब्रिज में बहुत ज्यादा समस्या है नीचे पूरा पानी भरा हुआ है इस कारण में अपने बच्चों के साथ ऊपर से रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ रहा है। ऐसे में समस्या है क्योंकि ट्रेन कभी भी आ सकती है कोई समय देखकर के तो नहीं जाते हैं। वही स्कूल के बच्चे ग्रामीण जो साइकिल से आना-जाना करते हैं वह अभी साइकिल के साथ ट्रैक पर से आना जाना कर रहे हैं। नीचे करीब घुटने से अधिक पानी है इस कारण हमें परेशान होकर ऊपर से जाना पड़ रहा है।