सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के गाड़ी चोरी मामले में छात्र संगठन कर रहा आंदोलन की तैयारी

0

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी बुलेट गाड़ी चोरी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है छात्र को उनकी गाड़ी को लेकर की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब वह छात्र संगठनों से मिलकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं छात्र संगठन और छात्र का यह कहना है कि उनके द्वारा बीते दिनों से कॉलेज प्रशासन और पुलिस विभाग को उनकी गाड़ी चोरी की शिकायत की गई है लेकिन कोई भी उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि छात्र पर ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनुशासनहीनता एवं उपद्रह करने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है अब उक्त छात्र का कहना है कि वह अब शांत नहीं बैठने वाला है वह अब संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

आपको बता दे कि बीते दिनों सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट के छात्र शिवांशु तिवारी की पार्किंग में खड़ी बुलेट गाड़ी चोरी चली गई थी, जिस पर शिवांशु द्वारा उनकी शिकायत नहीं सुनने पर उन्होंने विरोध स्वरुप अपने आप पर ही पेट्रोल डालकर वह अपने आप को जलाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग का ध्यान उन पर जाए किंतु अभी तक गाड़ी चोरी होने वाले विषय पर ना ही पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की गई है और ना ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनकी गाड़ी चोरी होने के बाद कोई कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर अब वह छात्र संगठनों से मिलकर कॉलेज प्रबंधन और पुलिस विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बना रहे हैं जहां उन्होंने 28 अप्रैल को मीडिया के समक्ष आकर बताया कि उन्हें संबंधित विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई सहायता और कार्रवाई नहीं की जा रही है उल्टा कॉलेज प्रबंधन द्वारा उन पर ही अनुशासनहीनता का नोटिस भेज दिया गया है एवं अब वह शांत रहने वाले नहीं है

अभी तक किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की गई – दक्ष मुंजारे

दक्ष मुंजारे बताते हैं कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि यह कोई पहला मामला नहीं है कि कॉलेज से बाइक चोरी गई हो इसके पहले भी कॉलेज से बाइक चोरी जा चुकी है किंतु कॉलेज प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था अभी कुछ दिन पहले ही वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जबकि यदि पहले लगा दिया जाता तो यह घटना नहीं होती और वह 29 अप्रैल को कॉलेज प्रबंधन को एक ज्ञापन देंगे

कॉलेज में इसके पहले भी गाड़ियां चोरी होते रही है- ऋषभ

छात्र संगठन के पदाधिकारी ऋषभ सहारे बताते हैं कि उन्हें इसके पहले भी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा बाइक चोरी होने की जानकारी दी गई थी और उनके द्वारा इस मामले में ज्ञापन भी दिया गया था किंतु उसके बाद भी कोई कार्रवाई वहां नहीं हुई लगातार कॉलेज में इसके पहले भी गाड़ियां चोरी होते रही है किंतु कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए वह अब संबंधित विभाग के खिलाफ ज्ञापन देकर प्रदर्शन की रणनीति बना रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here