कोतवाली पुलिस ने सरस्वती नगर रेलवे लाइन के पास तलवार लेकर घूम रहे एक शख्स को तलवार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स रवि उर्फ रवि छर्रा पिता शैलेश बागड़े 22 वर्ष वार्ड नंबर 10 गौतम नगर बन्दरझिरिया कोसमी निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को जब सहायक उपनिरीक्षक भीमेश्वर पारधी नगर गस्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली की एक युवक सरस्वती नगर रेलवे पटरी के पास अपने हाथ में लोहे की तलवार लेकर घूम रहा है। जिससे आने जाने वालों लोगों में दहशत बनी हुई है। इस सूचना पर नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक भीमेश्वर पारधी अपने स्टाफ के आरक्षक अमित बारिया और आरक्षक खुमानसिंह भगत के साथ सरस्वती नगर रेलवे लाइन के पास पहुंचे। जहां जहां पर एक युवक लोहे की तलवार लेकर घूमते देखा गया यह युवक पुलिस को देख कर छिपकर भागने की कोशिश करने लगा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े । इस युवक से इस तलवार को अपने कब्जे में रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसने अपना नाम रवि उर्फ रवि छर्रा पिता शैलेश बागड़े 22 वर्ष वार्ड नंबर 10 गौतम नगर बन्दरझिरिया कोसमी निवासी बताया ।जिसके पास से उक्त लोहे की तलवार जप्त की गई। इस लोहे की तलवार को अवैध रूप से रखने के आरोप में इस युवक को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करके उसे बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिये।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।