सरेखा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही हुआ काम बंद

0

सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित जीजे 36 ओवरब्रिज निर्माण कार्य अभी कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था कि पाइप लाइन सिपटिंग एवं अन्य तकनीकी कारणों से अब फिर से बंद हो गया है जबकि इसका शुभारंभ आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा बीते दिनों किया गया था और उसके बाद यहां निर्माण काम लगभग 2 दिन बाद से ही बंद कर दिया गया है

जिले का सबसे बहुप्रतीक्षित सरेखा रेलवे ओवरब्रिज जिसका लोगों द्वारा लंबे समय से बनने का इंतजार किया जा रहा था उसके बाद 16 मई को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और यह निर्माण कार्य लगभग 2 दिनों तक चलने के बाद अब यहा कार्य बंद हो चुका है जिसका प्रमुख कारण पाईपलाईन सिपटिंग का कार्य नहीं होना बताया जा रहा है क्योंकि जब यह निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो इसे सरेखा प्रवेश द्वार के पास से शुरू किया गया था एवं महज दूसरे दिन जब खुदाई के दौरान नगरपालिका की पाईपलाईन सिपटिंग नहीं होने की वजह से खुदाई के बिज में आ जाने से सेतु विभाग द्वारा निर्माण कार्य को वहीं रोक दिया गया और पहले पाईपलाईन सिपटिंग के लिए नगर पालिका को लिखा गया वही बताया जाता है कि यदि यह पाईपलाईन टूट गई तो सरेखा कोसमी का बहुत बड़ा हिस्सा पेयजल समस्या से जूझने लगेगा जिस कारण इसे जैसा का वैसा रोक दिया गया है जबकि यह कार्य शुरू हुआ तो सभी को लग रहा था कि अब ओवरब्रिज को लेकर काम शुरू होगा एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी बड़े- बड़े वादे कर इसे जल्द बनाकर देने की बात कहीं गई थी किंतु जिस समय यह कार्य शुरू हुआ उस समय नगर पालिका द्वारा पूरी पाईपलाईन सिपटिंग की कार्यवाही नहीं की गई थी महज कुछ दुकानों के सामने के फ्लेक्स निकालकर अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू की गई थी जबकि सीमांकन जैसे कोई भी प्रक्रिया संबंधित विभाग के द्वारा अभी तक नहीं पूरी की गई है किंतु चुनावी साल होने के कारण वाह वाही बटोरने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया किंतु पाईपलाईन सिपटिंग जैसे कार्य नहीं होने की वजह से आखिरकार यह कार्य बीते दिनों से ही बंद पड़ा हुआ है

पाईपलाईन सिपटिंग और सीमांकन कार्य अभी तक नहीं हुई

सेतु विभाग द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित विभाग को इसके सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के लिए कहां गया था किंतु नाही नगर पालिका द्वारा पाईपलाईन सिपटिंग कार्य किया गया और ना ही संबंधित विभाग द्वारा अभी तक सीमांकन कार्य किया गया है जबकि अतिक्रमण करते समय कुछ दुकानदारों ने यह भी कहा था कि सीमांकन कर आप यह निर्धारित कर दें कि कहां तक उन्हें अतिक्रमण हटाना है पर उस समय महक दुकानों के टीन सेट हटाकर ही नगर पालिका द्वारा औपचारिकता निभा दी गई थी अभी भी सरेखा चौक से प्रतिमा विस्थापन और अन्य कार्य करना बाकी है

अंडर ब्रिज का काम अभी तक नहीं हुआ काम –

जिस प्रकार से ओवरब्रिज का निर्माण काम शुरू कर दिया गया और 2 दिन तक यह कार्य चलता भी रहा किंतु जिस प्रकार से आवागमन की व्यवस्था करने के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जाना था किंतु उसको लेकर के अभी तक सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडर ब्रिज को लेकर के कोई भी तैयारी संबंधित विभाग के द्वारा नहीं की गई है जबकि एक ओर जब ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था तो कहीं ना कहीं अंडरब्रिज के लिए भी संबंधित विभाग को कार्य शुरू कर देना था किंतु शायद विभाग को भी यह पता था कि यह काम सिर्फ कुछ दिन के लिए शुरू करना है इसलिए शायद अभी तक अंडरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है और वही ओवरब्रिज का निर्माण काम भी अभी बंद पड़ा है

सेतु विभाग के कर्मचारी नगर पालिका में जा कर पाईपलाईन सिपटिंग के लिए चक्कर लगा रहे –
सूत्रों की माने तो जानकारी यह भी आ रही है कि सेतु विभाग के कर्मचारी द्वारा पाईपलाईन सिपटिंग को लेकर नगर पालिका के चक्कर लगाया जा रहा है क्योकि यह ओवरब्रिज निर्माण कार्य 16 मई से शुरू हुआ था और 2 दिन बाद ही निर्माण काम में पाईपलाईन आ गई थी जिसके बाद से आज तक पाईपलाईन की सिपटिंग कार्य नहीं किया गया है इस कारण से सेतु विभाग के कर्मचारी नगर पालिका में जा कर पाईपलाईन सिपटिंग के लिए चक्कर लगा रहे हैं किंतु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यह नही बताने रहा है कि वह पाईपलाईन सिपटिंग के लिए संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहे हैं बहराल देखना अब यह होगा कि कितने दिनों में नगर पालिका द्वारा पाईपलाईन की सिपटिंग करवाई जाती है और पुनः कार्य तेजी से शुरू किया जाता है

काम अभी नहीं रुका है निर्माण काम में पाईपलाईन आ जाने की वजह से नगरपालिका को इसकी सूचना दे दी गई है- श्री सनोडिया

इस संबंध में सेतु विभाग के एसडीओ श्री सनोडिया द्वारा यह कहां गया कि काम अभी नहीं रुका है निर्माण काम में पाईपलाईन आ जाने की वजह से नगरपालिका को इसकी सूचना दे दी गई है और जल्द ही नगर पालिका पाईपलाईन की सिपटिंग का कार्य किया जायेगा और फिर से काम प्रगति पर रहेगा किंतु वह यह नहीं मान रहे हैं कि बीते 15 दिनों से कार्य बंद है जबकि पाईपलाईन सिपटिंग नहीं होने की वजह से स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अभी कार्य जैसा का वैसा रुका हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here