सर्पदंश से मां बेटी की मौत

0

बालाघाट किरनापुर थाने की रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम मौदा में 9 मई को सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक साथ मां बेटी की मौत हो गई। दोनों मां बेटी की मौत सर्पदंश से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 8 मई की रात्रि सर्पदंश की घटना उस समय हुई जब दोनों मां बेटी अपने मकान की छत पर सो रही थी। रजेगांव पुलिस ने मृतिका भागरता पति कमेश कावरे 50 वर्ष और उसकी बेटी सरला पिता कमेश कावरे 18 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोदा निवासी कमेश कावरे खेती किसानी और मजदूरी करते हैं जिसके परिवार में पत्नी और तीन बेटी है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है बताया गया है कि 8 मई की रात्रि कमेश कावरे की पत्नी भागरता कावरे अपनी दो बेटी के साथ अपने मकान की छत पर सो रही थी। रात्रि करीब 4:00 भागरता कावरे और उसकी बेटी सरला कावरे को किसी जहरीले सांप ने काट दिया किंतु इन दोनों को यह आभास नहीं हुआ कि उन्हें सांप ने काटा है और दोनों मां बेटी छत से नीचे आकर के घर के अंदर सो गई। सुबह 6:00 बजे करीब दोनों मां बेटी मृत पाई गई। दोनों मां बेटी की अचानक एक साथ मौत होने पर इस ग्राम में सनसनी फैल गई ।सूचना मिलते ही रजेगांव पुलिस चौकी प्रभारी शशांक राणा अपने स्टाफ के साथ ग्राम मोदा पहुंचे और दोनों मां बेटी की लाश का पंचनामा कार्रवाई की। बताया गया है कि दोनों मां बेटी के शरीर पर सांप के काटने के निशान पाए गए । दोनों मां बेटी की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here