लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी.दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी के समीप सर्राठी जलाशय में ११ नवंबर को लगभग ३.३० बजे नाव पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई एवं एक युवक कमलेश शांडिल्य बाल-बाल बच गया था।
सर्राठी जलाशय से मृतक युवकों के शव की तलाश गुरूवार की रात्रि में ११ बजे तक चली जिसमें एक युवक दीपांकर बिसेन का ही शव बरामद हुआ था एवं शेष दो युवकों के शव की तलाश के लिए १२ नवंबर की सुबह एसडीईआरएफ की टीम व स्थानीय मछवारों के द्वारा रेक्स्यु आपरेशन चलाया गया एवं तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रात: १० बजे पनबिहरी निवासी अश्विनी ब्रम्हे व टेंगनीकला निवासी पंकज पटले का शव तालाब के अंदर से बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पंचनामा कार्यवाही के पश्चात पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
तीन युवकों की एक साथ सर्राठी जलाशय में नाव पलटने से हुई मौत से नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त है वहीं घटना घटित व शव बरामद होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। विदित हो कि ११ नवंबर को टेकाड़ी निवासी ३२ वर्षीय कमलेश शांडिल्य रोजाना की तरह ११ नवंबर को भी टेकाड़ी जलाशय में मछली मारने के लिए जाल डालने गया था तभी उसके पांच दोस्त पनबिहरी निवासी २८ वर्षीय अश्विनी पिता राजकुमार ब्रम्हे, टेंगनीकला निवासी २८ वर्षीय पंकज पिता रूपचंद पटले, बघोली निवासी २७ वर्षीय दीपांकर पिता दिनेश बिसेन, पनबिहरी निवासी २२ वर्षीय योगेश पिता रामदयाल यादव, बड़ी पनबिहरी निवासी दिलीप यादव दो मोटरसाइकिल से टेकाड़ी अंतर्गत आने वाली सर्राठी जलाशय घुमने गये थे।
अपने दो साथी योगेश यादव व दिलीप यादव को मोटरसाइकिल लेकर दूसरी ओर मिले के लिए भेज दिया और उनसे कहा कि हम लोग नाव में बैठकर आ रहे है उसके बाद सभी जंगल स्थित हनुमान मंदिर जायेगें। नाव में बैठकर कमलेश शांडिल्य, अश्विनी ब्रम्हे, पंकज पटले, दीपांकर बिसेन सर्राठी जलाशय का लुप्त उठाने के लिए घुम रहे थे तभी अचानक डोंगा अनियंत्रित हो गया और चारों पानी के अंदर गिर गये जिसमें तीन युवकों को तैरना नही आता था और कमलेश शांडिल्य को तैरना आता था जिसने अपने अन्य साथियों को बचाने का भी प्रयास किया किन्तु वे तीनों गहरे पानी में चले गये और कमलेश शांडिल्य को तैरना आने के कारण वह बड़ी सूझबूझ के चलते अपनी जान बचा लिया।
दूसरे दिन भी क्षेत्रीय विधायक व प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
११ नवंबर को सर्राठी जलाशय में नाव पलटने से एक साथ तीन युवकों की मौत हो गई जिनके शवों की तलाशी के लिए रात में ही रेस्क्यु आपरेशन चलाया गया जिसमें ११ नवंबर की रात करीब ८.३० बजे बघोली निवासी दीपांकर पटले का शव बरामद हुआ था एवं दूसरे दिन १२ नवंबर को अन्य दो युवकों के शव बरामद हुए है। इस रेस्क्यु आपरेशन के दौरान सुबह से ही क्षेत्रीय विधायक, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपने कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ इस रेस्क्यु आपरेशन में शव मिलते तक उपस्थित रहे।