वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा वारासिवनी की १ मार्च को सुबह से अचानक सर्वर में खराबी आ गई। जिससे इंतजार कर परेशान होकर किसानों को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी का भी सामना करते हुए इंतजार भी करना पड़ा । जहां किसानों के द्वारा बैंक की व्यवस्था पर आक्रोश भी व्यक्त किया जाता रहा। इसमें रुपये निकालने के रास्ता किसान देखते रहे परंतु सर्वर की समस्या से रुपये नही निकलने से उन्हें लंबे इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा। हालांकि वर्तमान में रबी की फ सल लगाने का दौर प्रारंभ है अधिकांश लोगों के द्वारा फ सल लगा दी गई है। जिन्हें मजदूरी व ट्रैक्टर का भुगतान दवा खरीदने के लिए रुपये की जरूरत थी ऐसे में शनिवार को किसान बैंक पहुंचे थे। जहां रुपये ना निकलने के कारण वह इंतजार कर परेशान करते होते रहे जो लंबे इंतजार के बाद हताश होकर वापस लौट गए। जिनके द्वारा सोमवार को ही आने की बात कही गई इस दौरान बहुत ज्यादा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सर्वर नही चलने से किसान परेशान है-प्रवेश राठौर
किसान प्रवेश राठौर ने बताया कि हम झालीवाड़ा के रहने वाले हैं यहां से ६ किलोमीटर की दूरी पड़ती है। शनिवार को हम अपने बैंक खाते से किसान सम्मान निधि के रुपये निकालने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक वारासिवनी में आए हुए थे। सुबह ११ बजे से बैंक में आए हुए हैं परंतु यहां पर किसी के रुपये नहीं निकल रहे हैं पूछने पर बता रहे हैं कि सर्वर खराब हो गया है। जिसे जल्द सुधार करना होगा दोपहर १२ से १ बजे तक सुधार होने की बात कही गई थी परंतु अब ३ बजे के बाद आने के लिए बोल रहे हैं। ऐसे में लिंक नहीं आई पूरे दिन तो दिन खराब हो जाएगा मेरे जैसे बहुत किसान है जो वापस गए हैं हमें रुपये की जरूरत थी बाजार करना था आवश्यकताओं का सामान खरीदना था। हम प्रतीक्षा ही कर रहे हैं यदि सर्वर ठीक हुआ तो सही है वरना कल रविवार है और फि र सोमवार को आना होगा और उस दिन भी यदि सर्वर ठीक नहीं होता तो परेशानी ही है। हम तो चाहते हैं कि सर्वर जल्द चालू हो ११ बजे से जब हम यहां बैठे हुए हैं तो रुपये लेकर ही घर जायें इसी के लिए हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बैंक की लिंक फेल होने से सभी को परेशान होना पड़ रहा है-रामसिंह पारधी
किसान रामसिंह पारधी ने बताया कि मैं ग्राम अंसेरा का रहने वाला हूं यहां से १६ किलोमीटर की दूरी पड़ती है बैंक में रुपये निकालने आया था। किंतु यहां लिंक नहीं चल रही बोलते है इसी के कारण हर कोई किसान यहां परेशान है। अभी रबी की खेती किसान ने लगाया है जिसमें काम करने वाले मजदूर उपकरण और दवा का भुगतान करना है। यहां बैंक के अधिकारी लिंक आने पर काम होगा कहते हैं ११ बजे से हम आए हुए है। लिंक अभी आ जाएगी कहते हैं परंतु स्पष्ट नहीं है कि पैसा मिलेगा या नही। यहां धूप में हम बैठे हुए हैं काफी समस्या है यही चाहते हैं कि हमें रुपये मिलना चाहिए। सभी को काम रहते हैं वरना दो दिन बाद कार्य को करना होगा ऐसे में दो दिन हमारे खराब होंगे।
इनका कहना है
बैंक में सुबह १० बजे से सर्वर बैठा हुआ है किसी प्रकार के कार्य नहीं हो रहे हैं भुगतान के लिए किसान आए हुए है। हमारे पास भुगतान तो है किंतु लिंक ना होने के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए जिला स्तर से चर्चा की गई थी तो उन्होंने जल्द प्रारंभ होने की बात कही है। इस संबंध में शिकायत भोपाल में भी अधिकारियों के द्वारा की जा चुकी है। यह स्थिति जिले में दो बैंक की थी जिसमें एक प्रारंभ हो गई है हमारी शाखा प्रारंभ होने की है।