बिरसा स्थित एक सर्विसिंग सेंटर में ट्रैक्टर की धुलाई करते समय एयर कंप्रेसर के पाइप में विद्युत करंट आने से एक युवक की विद्युत करंट से मौत हो गई। मृतक युवक दीपक पिता शिव प्रसाद पटले 26 वर्ष ग्राम दूधी थाना बिरसा निवासी है। बिरसा पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक पटले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था और स्वयं का ट्रैक्टर में कृषि कार्य करता था। बताया गया है कि 16 अगस्त को सुबह 10:बजे दीपक पटले अपना ट्रैक्टर की धुलाई करने के लिए बिरसा स्थित नवीन सर्विसिंग सेंटर लाया था और स्वयं ही ट्रैक्टर की धुलाई कर रहा था। तभी अचानक एयर कंप्रेसर के पाइप में अचानक करंट आने से दीपक विद्युत करंट लगने बेहोश हो गया था जिसे तुरंत बिरसा के शासकीय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
बिरसा पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है
और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है