बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
समाज संगठन को जोड़ने,सामाजिक एकता अखंडता को बनाए रखने, सभी को साथ लेकर चलने और शिक्षा व राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रों में समाज के लोगों की भागीदारी बढ़कर नवराष्ट्र निर्माण में सहयोग करने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ईसाई समाज द्वारा मसीही जन संपर्क यात्रा का आयोजन किया गया है। यहां मसीही जनसंपर्क यात्रा इन दोनों बालाघाट प्रवास पर हैं। जिसके वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा जिले भर में रह रहे मसीही समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में सर्व मसीही जनसंपर्क यात्रा में शामिल सर्व ईसाई महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बालाघाट नगर पहुंचकर सामाजिक बंधुओ से मुलाकात की, जिन्होंने सभी से चर्चा कर सर्व सहमति से सर्व ईसाई महासभा की जिला कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया है।वही सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को उनकी जिम्मेदारी सौंपकर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।
नई कार्यकारिणी में इन्हें मिली संगठन की कमान
सर्व ईसाई महासभा की नई कार्यकारिणी में सभी की सहमति से आशीष सिंह मरकाम को सर्व ईसाई महासभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो वही महिला विंग में सरिता सिंह मरकाम को महिला जिला अध्यक्ष की कमान सौपी गई है।इसी तरह प्रवर ब्योहार को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत कर अन्य पदाधिकारी को संगठन से जोड़कर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर इसकी घोषणा की गई है। इसमें जिला अध्यक्ष आशीष सिंह मरकाम,जिला महासचिव राम प्रसाद साहू, जिला संयोजक, जोसेफ जॉन, शैलेंद् श्रीवास्तव, सहित अन्य का शमावेश है तो वही संगठन में जिला यूवा अध्यक्ष, प्रवर ब्योहार, सचिव, राहुल अडकने, कोषाध्यक्ष, सुमित रोडगे मीडिया प्रभारी संजय नागेश्वर, एवम अन्य, को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा नारी शक्ति को भी प्रथम बार बालाघाट जिले में कमेटी बनाई गई है,इसमें, सरिता सिंह मरकाम को अध्यक्ष, आसमा सरभांग को उपाध्यक्ष,बनाकर अन्य को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान सर्व ईसाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैरी पॉल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद चेंबर, प्रदेश सचिव एसटी वांग,प्रदेश महासचिव जैस्पर सरभांग, प्रदेश युवा संगठन मंत्री ट्रबलेश क्षत्रिय, प्रदेश सचिव विलसन नाथ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय पीटर, और संजय नागेश्वर सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सबको साथ लेकर काम करेंगे -मरकाम
संगठन के पुनर्गठन और अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर की गई चर्चा के दौरान सर्व ईसाई महासभा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष सिंह मरकाम ने बताया कि जितने भी मसीही समाज के लोग हैं उनकी सामाजिक सुरक्षा हो, सामाजिक मजबूती हो, सभी को आत्मसम्मान मिले ,सभी में धार्मिक एकता पाई जाए, समाज के सभी दुखी लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहे। सभी एकता का परिचय दें यही संगठन का उद्देश्य है उनकी सेवा के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समाज संगठन से जुड़ सके।हम सबको साथ लेकर काम करेंगे।
समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है-सरभांग
वही संगठन प्रदेश महासचिव जैस्पर सरभांग ने बताया कि हमने जिले में दोबारा कार्यकारणी का गठन किया है। पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया है। नई समिति में चुने गए सभी पदाधिकारी को उनकी जिम्मेदारी दी गई है। संगठन का उद्देश्य है कि समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़े और सभी के सहयोग से नवराष्ट्र के निर्माण में हमारा योगदान हो। उन्होंने बताया कि हमारा समाज काफी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछड़ गया है जबकि मसीही समाज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा काम किया है लेकिन हमारा समाज लगातार शैक्षणिक योगदान में पीछे हो रहा है हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करें तरक्की करें राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े इसके अलावा हर क्षेत्र में काम करें। इसलिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है यह कार्यकारिणी केवल बालाघाट ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी गठित की जाएगी क्योंकि समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।
सभी को एक प्लेटफार्म में लाने का प्रयास है-पॉल
वही बालाघाट आगमन को लेकर की गई चर्चा के दौरान सर्व ईसाई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष जैरी पॉल ने बताया कि पूरे देश में मसीही जनसंपर्क यात्रा निकाली गई है समाज के लोगों से हम संपर्क कर रहे हैं उनका हाल-चाल पूछ कर उन्हें संगठन के बारे में बताया जा रहा है।सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास है।सर्व मसीही समाज सभी धर्म को साथ लेकर एकता अखंडता भाईचारे की मिसाल कायम करेगा।