सशस्त्र पुलिस बल 135 बटालियन मंडला का वाहन अनियंत्रित होकर के रोड किनारे बाड़ी में घुसा

0

कोतवाली क्षेत्रांगत समनापुर रोड ग्राम खैरी और भटेरा के बीच मध्यपदेश सहस्त्र पुलिस बल का वाहन अनियंत्रित होकर के रोड किनारे उतर गया। 19 मई की शाम 6:30 बजे करीब यह घटना एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुई। इस दुर्घटना में इस पुलिस वाहन का चालक मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस 135 बटालियन मंडला आरक्षक देव पिता कुंवर सिंह बनास 24 वर्ष को चोट आई जिसका इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस बल 135 बटालियन का कैंप भरवेली थाना भरवेली में है ।
बताया गया कि 19 मई को शाम 6:30 बजे करीब मध्य प्रदेश सहस्त्र पुलिस बल 135 बटालियन मंडला के आरक्षक देव बनास और राजू दावत दोनों मंडला से पुलिस वाहन से बालाघाट आ रहे थे ।दोनों आरक्षक शराब पिए हुए थे। देव बनास वाहन चला रहा था। बताया गया है कि ग्राम खैरी से भटेरा की ओर आते समय मध्य प्रदेश सहस्त्र पुलिस बल का यह तेज रफ्तार वाहन सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में रोड किनारे एक मकान की बाड़ी में घुस गया। इस दौरान मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया दोनों आरक्षक शराब पिये हुए थे। पुलिस वाहन रोड किनारे बाड़ी में घुसने से चालक आरक्षक देव बनास के मुंह सिर में चोट आई।। इस घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों आरक्षक को जिला अस्पताल लाए जिनमें अधिक चोट लगने से घायल आरक्षक देव बनास का इलाज जिला अस्पताल में किया गया। बताया गया आरक्षक देव बनास घायल हालत में ही अस्पताल से अपने साथी कर्मचारी राजू दावत के साथ चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here