मोटरसाइकिल में ससुराल जा रहे एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। यह घटना 15 सितंबर को 2:00 बजे वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गट्टापायली में हुई। घायल व्यक्ति मूलचंद नागेश्वर 50 वर्ष ग्राम जराहमोहगांव थाना कटंगी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलचंद नागेश्वर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बताया गया कि 15 सितंबर को 2:00 बजे करी फूलचंद नागेश्वर मोटरसाइकिल में अपने गांव जराहमोहगांव से अपने ससुराल कोचेवाही जा रहा था। तभी जराहमोहगांव और कोचेवाही के बीच मोटरसाइकिल और नियंत्रित होने से फूलचंद नागेश्वर मोटरसाइकिल सहित गिर गया जो रोड पर पड़ा हुआ था।ग्राम गट्टापायली की पहचान वालों ने मूलचंद नागेश्वर को देखें और उसके घर जाकर बताएं मूलचंद नागेश्वर के परिवार के लोंग मोके पर पँहुचे और घायल मूलचंद नागेश्वर को वारासिवनी के शासकीय अस्पताल में लाकर भर्ती किए । जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।