सहकारिता सेवा समिति कर्मचारियों द्वारा की जा रही 9 दिन से हड़ताल

0

सहकारिता सेवा समिति के समस्त कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी की भांति वेतन दिये जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जो गुरुवार को 9 वे दिन भी जारी रही।

मध्यप्रदेश सहकारिता सेवा समिति कर्मचारी महासंघ के घोषित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अप्रैल को भोपाल में सीएम हाउस का घेराव और सामूहिक इस्तीफा दिये जाने का कार्यक्रम था, लेकिन इसे महासंघ के निर्देशानुसार निरस्त कर दिया गया है।

इसके संबंध में चर्चा करने पर मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बालाघाट के प्रांतीय प्रतिनिधि दिनेश परिहार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री द्वारा हमारी मांगों पर ध्यान देते हुए हमारे प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है। गुरुवार को दो बार वार्ता हुई लेकिन विफल रही वहीं शुक्रवार को भी वार्ता होना है, यही कारण है कि 1 अप्रैल को जो भोपाल में सीएम हाउस का घेराव और सामूहिक इस्तीफा का कार्यक्रम किया जाना था उसे निरस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here