सहकार भारती अधिवेशन संपन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
मंगलवार को नगर के भटेरा रोड स्थित एक निजी होटल में सहकार भारती जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया।जिसमे पूरे जिले से पहुंचे सहकार भारती के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। जिनकी मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें समीर सचदेव को जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। तो वहीं अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों की घोषणा भी की गई।इस दौरान अतिथि आरएसएस जिला संघचालक वैभव कश्यप, समाजसेवी राजेश पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलछत्री, प्रदेश कार्यालय मंत्री कैलाश लुवाना, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. रानी रयकवार, प्रदेश सहकारी श्रमिक प्रकोष्ठ राधेश्याम कुम्भलकर, अजय मिश्रा, अनिल गुरनानी सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

इनके हाथों में सौंप गई संगठन की कमान
सहकार भारती के जिला अधिवेशन में घोषित की गई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष समीर सचदेव, महामंत्री ऋषभ बनकर, संगठन प्रमुख हेमन रनगिरे, उपाध्यक्ष अमित फुलमारी, मिलिंद भालेकर, कुंवरलाल, आरती साठे, महिला संगठन जिलाध्यक्ष काशीबाई नगपुरे, खुशबू बंशकार, मंत्री सुधीर पांडे, चितरंजन घर्डे, मदनलाल, ललिता पटले, जिला विपणन प्रमुख विजय कोठारी, जिला सहप्रमुख गोरेलाल, सोशल मीडिया प्रभारी अजित मिश्रा और मत्स्य प्रकोष्ठ प्रमुख बेनीराम मेश्राम को मनोनित किया गया है।

किसने की सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान- तिवारी
आयोजित अधिवेशन को लेकर की गई चर्चा के दौरान सहकार भारती जबलपुर संभाग विभाग प्रमुख ए.पी. तिवारी ने बताया कि बालाघाट जिला धान उत्पादक जिला है, जहां किसानों का सीधा संबंध, सहकारिता से होता है। जिले में सहकारिता के क्षेत्र में काफी अनियमितताएं है, चूंकि सहकार भारती, मूलतः सहकारिता के क्षेत्र और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर फोकस करती है, उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं को सहकार भारती शासन और प्रशासन तक लेकर जाएगी और उसके निराकरण का प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here