सहायक यंत्री पर अध्यक्ष से अभद्रता करने का आरोप

0

बैहर जनपद पंचायत की अध्यक्ष भगवंती सैयाम और उपाध्यक्ष गुलाब बिसेन ने बुधवार को कलेक्टर दीपक और जिला पंचायत के सीईओ उमा माहेश्वरी से शिकायत बताई गई। जिसमें बैहर जनपद पंचायत की सहायक यंत्री स्वाति डोगरे पर अभद्रता करने के साथ ही जनपद पंचायत बैहर के लिपिक श्री गौडाने आने पर गंभीर आरोप लगाए।

ग्राम पंचायत बिरवा के सरपंच मदन सिंह मरावी ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत बैहर के लिपिक श्री गौडाने द्वारा भारी अनियमितताएं की जा रही है। उनके द्वारा सभी फाइलों को अपने पास रख लिया जाता है। महीनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी यह फाइल उन्हें नहीं दी जाती। क्षेत्र के सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक परेशान हो रहे हैं।

जनपद पंचायत बैहर की अध्यक्ष भगवत भगवंती संयम और उपाध्यक्ष गुलाब बिसेन ने सहायक यंत्री स्वती डोंगरे पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सैयाम से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। इस बात की शिकायत उनके द्वारा बुधवार को कलेक्टर दीपक आर्य और जिला पंचायत सीईओ उमामाहेश्वरी से की गई।

वहीं दूसरी और दूरभाष पर चर्चा के दौरान बैहर जनपद पंचायत की सहायक यंत्री स्वाति डोंगरे ने बताया कि कार्यालयीन कार्य के दौरान किसी भी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत होना एक सामान्य बात है। किसी तरह की बातचीत जनपद अध्यक्ष से हुई थी। जिसे अब राजनीतिक रूप दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here