सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी सहमेला का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। राज्य शासन के द्वारा इस वर्ष कुछ चयनित शासकीय स्कूलों में प्री प्रायमरी की कक्षाएं शुरू की गई है। जिसमें आंगनवाड़ी में पढ़ाई करने वाले बच्चों को शामिल किया गया है। यानि की अब अशासकीय स्कूलों की तरह शासकीय स्कूलों में केजी वन व केजी टू की कक्षाएं संचालित की जा रही है जिन्हे शिक्षकों के द्वारा स्व निर्मित चित्र एवं प्रदर्शनीय के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है ताकि बच्चें भाषा व अंकों के माध्यम से पढ़ाई कर सके। इसी तरह लालबर्रा विकासखण्ड में भी ८ स्कूलों में प्री प्रायमरी स्कूल प्रारंभ की गई है जहां केजी वन व केजी टू की कक्षाएं संचालित की जाती है। १९ फरवरी को लालबर्रा स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र मेंं ५ विकासखण्ड के शासकीय शिक्षकों का सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी सहमेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लालबर्रा, बालाघाट, वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी विकासखण्ड में स्थित शासकीय प्री प्रायमरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं भाषा, अंग्रेजी, रचनात्मक, संख्यात्मक विषय से संबंधित स्व निर्मित प्रदर्श, थ्री-डी मॉडल, फ्लैश कार्ड, राइमिंग वड्र्स चकरी, योग चकरी, बहु उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित कृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया। जिसका निर्णायकों के द्वारा मूल्यांकन भी किया गया। जिनके द्वारा इस विषयवार संबंधित कृतियों (प्रदर्श) के माध्यम से बच्चों को किस तरह से शिक्षा, भाषा का ज्ञान करवा सकते है उसके बारे में शिक्षक-शिक्षिकाओं से महत्वपूर्ण जानकारी ली गई। वहीं शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित प्रदर्शनी में विभिन्न प्रखंडों की ओर से लगाये गये स्लॉट में प्रदर्शित शिक्षण अधिगम सामग्रियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें सीएम राइज बालाघाट ने प्रथम, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गुडरू ने द्वितीय, पीएम श्री बकोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी सहमेला ५४ शिक्षकों को शामिल होना था जिसमें से ४२ शिक्षक-शिक्षिकाएं ही शामिल हुए जिनके द्वारा शासकीय प्री प्रायमरी स्कूल में केजी वन व केजी टू पढऩे वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जायेगी ताकि बच्चों में भाषा, रचनात्मक, संख्यात्मक विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here