सांईधाम झालीवाड़ा में आज २६ नवंबर को शिर्डी सांई बाबा का स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। प्रात:काल से ही मंदिर परिसर में ठंड की ठिठुरन के बीच भगवान सांई की विशेष पूजा अर्चना की वही दिन भर मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ग्रामवासियों ने बाबा के दरबार में माथा टेका जो दोपहर तक जारी रहा। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये सांईधाम झालीवाड़ा समिति अध्यक्ष जगदीश पटले ने बताया की इस मंदिर में सांई भक्तों की अटूट आस्था है। लोग दूर दूर से सांई भक्त इस मंदिर के दर्शन करने आते है। इस मंदिर में शिर्डी के सांई मंदिर से लायी गई धुनी भी जल रही है। जिसकी विभूति लोग अपने घर में ले जाकर अपने परिवार को खिलाने के साथ ही माथे पर लगाते है। आज २६ नवंबर को शिर्डी सांईबाबा का स्थापना दिवस है। प्रात:काल जहां अभिषेक कर साई चालीसा का पाठ कर महाआरती करी गई वही दोपहर में हवन पूजन कर अनेक धार्मिक कार्यक्रम किये गये। साथ ही शाम को ५६ भोग भगवान सांई को चढ़ाया जायेगा। यह भोग प्रत्येक घर से बनने वाले पकवानों से चढ़ाया जायेगा। श्री पटले ने बताया की इसके अलावा अन्य ग्राम के घर से भी पकवान बनाकर लाये जायेंगे रात्रि में सुंदरकांड पाठ रखा गया है। श्री पटले ने बताया की आगामी माह में १० दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें नगर, क्षेत्र सहित जिले के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी शामिल होंगे।