सांई मंदिर में माथा टेककर श्रीगयाजी एवं प्रयागराज यात्रा के लिए श्रध्दालुओं का जत्था हुआ रवाना

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित सांई मंदिर से पितृ पक्ष के पावन पर्व पर १२ सितंबर को दोपहर ३ बजे श्रध्दालुओं का जत्था श्रीगयाजी एवं प्रयागराज यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर लालबर्रा, किरनापुर, वारासिवनी व खैरलांजी के करीब ४२ श्रध्दालुजन बकोड़ा स्थित सांई मंदिर में एकत्रित हुए और शिर्डी वाले सांई बाबा की पूजा अर्चना कर परिवार व क्षेत्र की सुख शांति, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना को लेकर धार्मिक व दार्शनिक स्थल श्रीगयाजी एवं प्रयागराज के १२ दिवसीय यात्रा के लिए बसों से रवाना हुए। चर्चा में बकोड़ा निवासी धनीराम खैरवार ने बताया कि बकोड़ा सांई मंदिर के माध्यम से वर्ष २०१४ से प्रतिवर्ष तीर्थ यात्रा पर जाते है इसी कड़ी में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर १२ सितंबर को श्रीगयाजी एवं प्रयागराज यात्रा के लिए ४२ श्रध्दालुजन जा रहे है और यहां यात्रा १२ दिवस का रहेगा इस अवसर पर सभी श्रध्दालु शिर्डी वाले सांई बाबा के दरबार में माथा टेका एवं आशिर्वाद प्राप्त कर यात्रा के लिए रवाना हुए है। श्री खैरवार ने बताया कि इस १२ दिवसीय तीर्थ यात्रा के दौरान ग्वालियर – राजा मानसिंह कीला, आगरा- ताजमहल, मथुरा- श्री कृष्ण जन्म स्थल, राधा कुण्ड, प्रेम मंदिर, पागल बाबा मंदिर, बरसाना, वृंदाबन- श्री कृष्ण रासलीला स्थल, हरिद्वार- हरकीपौड़ी (गंगा आरती) मनसा माता मंदिर, भारत माता मंदिर, शान्तिकुन्ज, रिषीकेश- रामझुला, लक्ष्मण झुला, नीलकन्ठ महादेव, नेमिस नारायण, अयोध्या- राम जन्मभुमि, सीता रसोई, सरयूनदी, हनुमान गढ़ी, इलाहबाद – त्रिवेणी संगम, बनारस – काशी . विश्वनाथ दर्शन, गयाजी- फल्गुनदी (पिण्डदान स्थल), चित्रकुट – सती अनुसुईया, गुप्त गोदावरी, कामतानाथ मंदिर, हनुमान धारा, मैहर, भेडाघाट जैसे विभिन्न धार्मिक एवं दार्शनिक स्थलों का भ्रमण किया जायेगा और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर समूचे क्षेत्र एवं परिवार में सदैव सुख शांति, खुशहाली एवं समृद्धि बनाये रखने की कामना की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here