बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। नगर के श्री शिवसांई मंदिर में 20 फरवरी से प्रारंभ संगीतमय शिव महापुराण और रूद्री निर्माण धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।जहां व्यासपीठ से कथा वाचक पं. परिणित कृष्णा दुबे, शिव महापुराण की कथा सुना रहे है। 23 फरवरी को दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कथा में पं. परिणित कृष्णा दुबे ने भक्तों को सोलह सोमवार की महिमा और कैलाश पर्वत पूजन की कथा के बारे में बताया। संगीतमय शिव महापुराण कथा में भगवान शिव के गीतों पर श्रोता भक्त भी भक्ति के आनंद में डूबकर नृत्य कर है।
1 मार्च को भण्डारे के साथ कार्यक्रम का होगा समापन- अमित त्रिपाठी
आयोजन को लेकर श्री शिवसांई मंदिर प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन व्यासपीठ से पंडित जी कर रहे है। इससे पूर्व प्रतिदिन, पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसे रूद्राभिषेक के बाद देवी तालाब के पावन जल में विसर्जित किया जा रहा है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 28 फरवरी तक किया जाएगा। जिसके बाद एक मार्च को शिव भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के श्रद्वालुओं से उन्होंने उपस्थिति की अपील की है।