जहरीले सांप के काटने से एक कृषक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक गणेश पिता अनंदी गाडेश्वर 60 वर्ष ग्राम अमेडा थाना भरवेली निवासी है। जिसकी लाश जिला अस्पताल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर उसको परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश गाडेश्वर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था ।जिसके परिवार में एक बेटा पत्नी और 4 लड़कियां हैं चारो लड़की की शादी हो चुकी है । गणेश गाडेश्वर अपने बेटा पत्नी और बहु नाती के साथ में घर में रहता था और खेती किसानी करता था बताया कि 22 जुलाई की रात्रि में गणेश गाडेश्वर अपने परिवार के साथ खाना खाया और छतरी की पलंग में सो गया था। 23 जुलाई को रात्रि 3:30 बजे करीब गणेश गाडेश्वर बिस्तर से उठे और अपने परिवार और बताएं कि उसे कोई कीड़ा ने काट दिया है। तब परिवार वालों ने देखें बिस्तर में दांडेकर साथ था जिसे उसके लड़के ने मार दिया और गणेश गाडेश्वर को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए। जहां उपचार के दौरान उसकी सुबह 8 बजे करीब मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र बाहेश्वर आरक्षक मुकेश मानेश्वर ने गणेश गाडेश्वर की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम , मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है।