वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। ग्राम पंचायत लिंगमारा में हाल ही में सडक़ निर्माण किया गया है। जिसके साइड शोल्डर को व्यवस्थित नहीं भरा गया है जिससे ग्रामीणों सहित राहगीरो को आवागमन करने में समस्या हो रही है। जहां पर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है क्योंकि मार्ग सकरा है भारी वाहन आने जाने पर छोटे वाहनों को सडक़ से नीचे उतरना पड़ता है। जहां पर साइड शोल्डर में मुरुम डाल दिया गया है जिसमें मोटर साइकिल अनियंत्रित हो रही है या उसके टायर फ स रहे हैं। ऐसे में अभी तक तो राहगीरों के द्वारा व्यवस्थित रूप से सुरक्षित आवागमन किया जा रहा है किंतु दुर्घटना कभी भी हो सकती है। जिसके लिए साइड शोल्डर पर पानी का छिडक़ाव कर रोलर चलाकर व्यवस्थित बनाए जाने की मांग राहगीरों सहित ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है।
भारी वाहनों के यातायात दबाव के कारण सडक़ हो रही खराब
लिंगमारा का यह मार्ग आगे सीधा बालाघाट और बटरमारा होते हुए गोंदिया मार्ग के लिए निकलता है। जिसका प्रयोग क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में करते हैं तो वहीं वारासिवनी के भी लोग इसी मार्ग से गोंदिया महाराष्ट्र वाहनों के माध्यम से आना जाना करते हैं। जहां पर सडक़ की स्थिति काफ ी जर्जर हो चुकी थी जिस पर नई सडक़ का निर्माण लिंगमारा की प्रारंभ सीमा से आगे तक किया गया है। यह प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का मार्ग है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को शहरी मुख्यालय से जोडऩे के लिए निर्माण किया गया है। जिसकी क्षमता ८ टन की बताई जा रही है जिस पर सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन से आवागमन किया जा रहा है। जिसमें समस्या साइड शोल्डर बने हुए हैं जहां पर मुरूम भर दी गई है जिस पर पानी का छिडक़ाव कर रोड़ पर रोलर चलाकर दबाया नहीं गया है। ऐसे में रोड़ से नीचे उतरते ही वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं जो सीधे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं ऐसे में राहगीरों को काफ ी समस्या बनी हुई है। जबकि मार्ग पर यातायात का काफ ी दबाव है वहीं विवाह कार्यक्रम का दौर चल रहा है जिससे देर रात तक मार्ग पर आवाजाही बनी हुई है। ऐसे में सुरक्षित आवागमन के लिए राहगीरों एवं ग्रामीणों के द्वारा सडक़ निर्माण कंपनी से व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है ,ताकि सभी सुरक्षित आवागमन कर सके किसी को कोई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ना होना पड़े।
साइड़ सोल्डऱ में भरन डालकर समतलीकरण कर व्यवस्थित करना चाहिए -प्रकाश शेंद्रे
राहगीर प्रकाश शेंद्रे ने बताया कि मैं बालाघाट का रहने वाला हूं इस मार्ग से अपने कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन करना होता है। यह मार्ग की समस्या ऐसी है कि सडक़ बनी है पर उसके दोनों साइड में भरन डाला गया है। इसका समतलीकरण व्यवस्थित रूप से होना चाहिए ताकि वाहन आए या सामने से कोई बड़ा वाहन आए तो मोटर साइकिल किनारे से निकल सके। किंतु यहां तो मोटर साइकिल अनियंत्रित हो रही है बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है । यह जो भरन डाला गया है उसे पानी डालकर बैठालाना चाहिए मशीन चलाना चाहिए। संभवत सभी वाहनों की गति तेज होती है ऐसे में गिरने का डर है बाकी वाहन तो नियंत्रित हो रहे हैं।
ठेकेदार की लापवाही से हो रही दुर्घटनायें -केशव बैस
केशव बैस ने बताया कि डोंगरगांव से दिनी पहुंच मार्ग है इसमें क्षतिग्रस्त मार्ग पर रोड़ बनाकर ठीक किया गया है। किंतु साइड़ सोल्डऱ में जो मुरूम डाली गई है वह दिक्कत का कारण बनी हुई है वाहन स्लिप हो रहे हैं। वर्तमान में शादियों का दौर चल रहा है आवागमन बढ़ चुका है छोटे.बड़े ट्रक ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन भी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। यह सडक़ बालाघाट और गोंदिया को जोड़ती है जहां बहुत लोगों को दिक्कत हो रही है क्योंकि मुरुम में गाडिय़ां फ स रही है । ठेकेदार ने इस मुरूम को अच्छे से बैठना चाहिए सेट कर देना चाहिए ताकि आवागमन कर रहे लोगों को दिक्कत ना हो परंतु ऐसा नहीं किया गया है।