साइप्रस ने इजरायल से खरीदा तुर्की के किलर ड्रोन का काल, खलीफा एर्दोगान को मिलेगा करारा जवाब, भारत भी मुरीद

0

तेलअवीव: तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान अपने पड़ोसी देशों को लगातार धमकाने में लगे हुए हैं। तुर्की की इस नापाक चाल को मात देने के लिए ग्रीस के बाद पड़ोसी साइप्रस ने भी बड़ा कदम उठाया है। साइप्रस ने पुराने पड़े चुके रूसी एयर डिफेंस सिस्‍टम की जगह पर इजरायल से बराक MX एयर डिफेंस सिस्‍टम खरीद रहा है। यह इजरायली एयर डिफेंस सिस्‍टम 150 किमी तक ड्रोन से लेकर क्रूज मिसाइल तक मार गिराने में सक्षम है। साइप्रस की मीडिया ने इस खरीद को गेमचेंजर करार दिया है। वहीं तुर्की ने अभी इस पूरे डील पर चुप्‍पी साध रखी है। इजरायल के इस बराक एयर डिफेंस सिस्‍टम को भारत ने भी खरीदा हुआ है।

साइप्रस की मीडिया ने बताया कि इजरायल ने बराक सिस्‍टम की आपूर्ति कर दी है। यही नहीं साइप्रस ने बराक की एक बैट्री को ऑपरेशनल कर दिया है। इस एयर डिफेंस सिस्‍टम को इजरायल एयरोस्‍पेस इंडस्‍ट्री ने बनाया है। इसे जमीन से लेकर समुद्र तक में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इससे दुश्‍मन के फाइटर जेट, हेलिकॉप्‍टर, ड्रोन, एंटी शिप मिसाइल, क्रूज मिसाइल और कुछ तरह की बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया जा सकता है। इजरायल की नौसेना इस सिस्‍टम को बराक मेगन नाम से इस्‍तेमाल करती है।

साइप्रस के बाद ग्रीस भी ले सकता है इजरायली सिस्‍टम

इजरायल का बराक सिस्‍टम उसके आयरन डोम की तरह से इलाके में अत्‍याधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम है। रिपोर्ट के मुताबिक इस खरीद से अब साइप्रस के सेना की क्षमता काफी बढ़ा जाएगी। साइप्रस अगर चाहेगा तो अपनी जमीन पर अब नो फ्लाई जोन स्‍थापित कर सकता है। इस डील के लिए साल 2021 में बातचीत शुरू हुई थी और अब इसकी सप्‍लाई कर दी गई है। इजरायल की वायुसेना अभी साइप्रस के साथ अभ्‍यास भी करेगी। अभी तक साइप्रस की वायुसेना टोर एम1 एयर डिफेंस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here