साइबर क्राइम से निपटने के लिए जागरण जोश और टेम्पल यूनिवर्सिटी की साथ में पहल, युवाओं के लिए अभियान शुरू

0

जागरण न्यू मीडिया ने टेम्पल यूनिवर्सिटी CARE (एप्लिकेशन, रिसर्च और एजुकेशन में साइबर सुरक्षा) लैब फिलाडेल्फिया की मदद से जागरण जोश ने साइबर सुरक्षा पर एक युवा जागरूकता अभियान ‘बीइंग साइबरवाइज’ की शुरुआत की है। आपको बता दें कि देश में साइबर अपराध से मुकाबला करने से लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता माह की पूर्व संध्या पर इस विशेष पहल की शुरुआत की गई है।

युवाओं को देंगे ये सीख

‘बी साइबर वाइज, डॉन्ट कॉम्प्रमाइज’ (Be Cyberwise, Don’t Compromise) थीम के आधार पर इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर क्राइम से सफलतापूर्वक निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत फिशिंग, डीप फेक, किसी साइबर क्राइम की घटना के बाद क्या किया जाए, रैंसमवेयर, व्यक्तिगत सुरक्षा और ऑनलाइन घोटालों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के तहत साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में जानी-पहचानी हस्तियों के विचारों को लेखों और वीडियो के माध्यम से शेयर किया जाएगा।

इस अभियान के बारे में जागरण न्यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने बताया कि ” पूरे भारत में 13 लाख से अधिक साइबर हमलों के मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से अधिकांश मामले में शिकार भारतीय युवा और वयस्क होते हैं। हमारी कोशिश है कि युवाओं को ऐसे साइबर क्राइम के बारे में अलर्ट करें, उन्हें सशक्त और शिक्षित करें। हमारा लक्ष्य साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को जागरूक करना है। इसके अलावा इन साइबर अपराधों से निपटने के लिए युवाओं को सही जानकारी एवं प्लेटफार्म के बारे में बताना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here