अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में श्रमदान करने के लिए शिरडी से पांच युवाओं का जत्था निकला है जो रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचा इन श्रद्धालुओं का क्षेत्रवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। शिरडी से अयोध्या जाने के लिए साईकिल में सवार होकर निकले युवाओं ने बताया कि देश में युवाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए साईकिल चलाने प्रेरित करने और अयोध्या स्थित राम मंदिर में पहुंचकर श्रमदान करने के उद्देश्य से वे साईकिल से निकले हैं। प्रतिदिन 140 किलोमीटर की दूरी इन युवाओं के द्वारा तय की जा रही है शिरडी से शेगांव होते हुए यह साईकिल यात्रा छिंदवाड़ा पहुंची थी जहां से अब विभिन्न जिलों से होते हुए काशी, बनारस के दर्शन करने के बाद साईकिल यात्रा में सवार युवा अयोध्या के श्रीराम मंदिर पहुंचेंगे।