बालाघाट विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुढ़िया गांव में स्थित बहुप्रतीक्षित सातनारी जलाशय की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय किसानों में खुशी का माहौल है जिन्होंने सातनारी जलाशय की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर गुरुवार को पटाखे फोड़कर व सातनारी संघर्ष समिति के सदस्यों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। जहा उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार में मंत्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि सातनारी जलाशय को बनाने की स्वीकृति काफी पहले ही मिल गई थी जहां वर्ष 1989 से 1984 तक जलाशय को बनाने का कार्य चला। जहां 75% कार्य पूरा होने के बाद बजट बढ़ जाने से अचानक इस कार्य पर रोक लगा दी गई थी तब लेकर आज तक सातनारी जलाशय का काम पेंडिंग पड़ा हुआ था वही लागत अधिक होने के चलते इस जलाशय के निर्माण के लिए स्वीकृति भी नहीं मिल पा रही थी।जिस पर 2 दिन पूर्व ही इस जलाशय के पुनः मिर्माण की स्वीकृति शाशन से मिली है।। जिस पर क्षेत्रीय ग्रामीण किसी तीज त्यौहार की तरह खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बताए कि बरसों से लंबित इस जलाशय के बन जाने से क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त जल मिलेगा जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ ग्रामीण जनों को रोजगार के अवसर भी इस जलाशय से मिलेंगे। जिसमें मछली पालन ,के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से बोटिंग की व्यवस्था होने पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।