सातवे दिन भी जारी रही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पर गए जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की सातवे वे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। जहा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न संविदा स्वास्थ कर्मचारी संगठनो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक रूप से नगर में एक रैली निकाली। इस रैली के दौरान संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए नजर आए। जहां उन्होंने रैली के दौरान शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। वही रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी समस्त मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक पूरे प्रदेश में उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी

विभिन्न संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल में हुए शामिल
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। जहां आज बुधवार को आयुष, लैब टेक्नीशियन ,फॉरमेंस्टिक, प्रोग्रामर , डाटा ऑपरेटर, एएनएम, स्टाफ नर्स, सीएचओ सहित अन्य संगठनों के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए. जिन्होंने ने आज हड़ताल के सातवे दिन जय स्तंभ चौक स्थित मां त्रिपुर सुंदरी दुर्गा मंदिर के सामने मैदान से नगर में एक रैली निकाली उनकी यह रैली नगर के विभिन्न चौक चौराहों व मार्गो का भ्रमण करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताली कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए वर्ष 2018 की नीति को लागू करने और समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल नियमित किए जाने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई वही उन्होंने मांग पूरी ना होने तक उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने और पूरे प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को साथ लेकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।

इन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी
वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही।बताया जा रहा है कि पूरे जिले में 281 सीचओ है जबकि पूरे मध्यप्रदेश में 10,000 से अधिक सीएचओ है। जिनके द्वारा उन्हें एमएलएचपी में परमानेंट किए जाने की मांग की जा रही है तो वहीं मध्यप्रदेश के एन.एच.एम. के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों को भाति नियमित करने, 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसान नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतन एवं अन्य सुविधाऐ आज दिनांक तक एरियर सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल देने के आदेश जारी करने, एन.एच.एम. सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्सिंग से हटाकर तत्काल एन.एच.एम. में वापस लिए जाने, और बी. मॉक, लेखापाल, मलेरिया एम. पी. डब्ल्यू व अप्रेजल से निष्काशित कर्मचारियों को तत्काल एन.एच. एम. में वापस जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here