शहर के नगर के मोती नगर में एक युवक को मारपीठ कर चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। 10 अप्रैल की रात्रि 10 बजे यह घटना मोती नगर में मोटरसाइकिल को कट मारने के विवाद को लेकर हुई।
गंभीर रूप से घायल युवक मुकुंद मार्को 25 वर्ष वार्ड नंबर 24 इंद्र नगर बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट से गोंदिया रिफर कर दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में करण ठाकुर सहित सात युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की रात्रि 10 बजे करें मुकुंद मार्को अपने चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल में अपने घर से मोती नगर की ओर जा रहे थे तभी मोती नगर तालाब की नीचे वाली रोड पर पहुंचे थे।
तभी सामने तरफ से शुभम गेडाम, राहुल बोरकर, पीयूष एक पल्सर मोटरसाइकिल करण ठाकुर, अखिलेश चिंटू लियो मोटरसाइकिल में मोती नगर तरफ से आ रहे थे।
राहुल ने मुकुंद मार्को की मोटरसाइकिल को कट मारा। मुकुंद ने राहुल को ढंग से गाड़ी चलाने की बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।
करण ने मुकुंद को जान से खत्म कर देने की धमकी देकर करण ने मुकुंद की पीठ चाकू से वार कर दिया चाकू के वार से मुकुंद नीचे गिर गया।
इस वारदात में मुकुंद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मुकुंद मार्को को गोंदिया रिफर कर दिया गया
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने करण ठाकुर ,शुभम गेडाम, राहुल बोरकर, अखिलेश, पीयूष, चिंटू और खिलेश मालवीय के विरुद्ध धारा 307 34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की शुरू की है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है