लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। जनपद मुख्यालय लालबर्रा सहित संपूर्ण क्षेत्र में ७५ वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगीपूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर ना ही कहीं पर देशभक्ति गीतों की धुन सुनाई दी और ना ही बच्चों का जुलूस नजर आया जिसके चलते वो रौनक व उत्साह देखने में नही आया जो प्रतिवर्ष १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिलता है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: ७.३० बजे जनपद पंचायत में जनपद प्रधान श्रीमती किरण मरावी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल, उत्कृष्ट विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य बी.एल.चौधरी, शास.कन्या शाला में प्राचार्य बी.पी.शर्मा, ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा में प्रधान अनीस खान, थाना परिसर में थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर एवं विद्युत विभाग मेंसहायक यंत्री आर.के.बोपचे ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई, इसी प्रकार सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों, ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्राचार्यों के द्वारा प्रात: ७.३० बजे ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया, इसी कड़ी में १५ अगस्त को प्रात: ७.३० बजे जनपद पंचायत लालबर्रा में जनपद अध्यक्ष व प्रशासनिक समिति प्रधान श्रीमती किरण मरावी, जनपद उपप्रधान अशोक जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष डुलेंद्र ठाकरे, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा नागेश्वर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया सहित समस्त उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण मरावी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात समस्त उपस्थितजनों ने ध्वज को सलामी दी जिसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया, इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समस्त अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि चेहरे पर मॉस्क लगाकर शामिल हुए। जनपद पंचायत में ध्वजारोहण के पश्चात जनपद प्रधान श्रीमती किरण मरावी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर साहित्य सागर संस्था अध्यक्ष रामेश्वर बसेने, वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी वाय.के.गौतम, मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मुकेश खांडेकर, पंचायत इंस्पेक्टर एमएल उइके, विनय बंशपाल, उपयंत्री अनुराग यादनिक, श्री रावतकर व पीसीओ खिलेंद्र सोनवंशी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
गांधी मंच में जनपद उपप्रधान ने किया ध्वजारोहण
जनपद पंचायत के कार्यक्रम के उपरांत जनपद प्रधान श्रीमती किरण मरावी, जनपद उपप्रधान अशोक जायसवाल, सीईओ व जनपद सदस्यगण बस स्टेंड गांधी मंच पहुंचे जहां पर ध्वजारोहण स्थल का पूजन कर जनपद उपप्रधान अशोक जायसवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान का गायन किया गया जिसके पश्चात भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य स्तंभ का पूजन किया गया।