सारी पुरानी परंपरा को तोड़कर नया इतिहास रचा जायेगा – गौरीशंकर बिसेन, क्षेत्र का किया जायेगा विकास विकास

0

नगर मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र करमेले के निवास में २८ दिसंबर को प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवर्ता कार्यक्रम आयोजित कर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने नगर मुख्यालय सहित क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों, नगर मुख्यालय को सुव्यवस्थित तरीके से बसाने के लिए अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही में आमजन मानस से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक १११ की बात करे तों मेरे राज जीवन का और ५ वर्षीय का अंतिम वर्ष जो विकास को समर्पित है और मैं विश्वास से कह सकता हंू कि रा’य सरकार से जो काम स्वीकृत करवाये है उन कामों की मैं गिनती व श्रृंखला रखू तो कई घंटों का समय लगेगा साथ ही यह भी कहा कि आम जनता के मन में कई बार जिज्ञासा भी रहती है एवं संदेह भी रहता है कि जनप्रतिनिधि जो कहते है उसे पूरा नही कर पाते है परन्तु मैं जवाबदारी के साथ कह सकता हूं कि शिवराजसिंह चौहान की सरकार, नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को हम मानते है कि दो इंजन वाली सरकार यानि या माने कि यह सरकार डबल पावर वाली सरकार है, सरकार का विकास का एजेंडा है एवं प्रमाणिकता के साथ सफल होता है। श्री बिसेन ने कहा कि ५ सितंबर को देश के द्वितीय राष्ट्रपति महामहिम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में मनाकर हमने गुरूजनों का सम्मान को सम्मानित करने का प्रयास किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त करके रा’य का कल्याण एवं रा’य का चहुमुंखी विकास करने का संकल्प लिया है।

मेरे नानाजी झोपड़ी छाप से सांसद बने थे

श्री बिसेन ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रभारी मंत्री व म.प्र. एवं महाराष्ट्र राज्य के अनेक सांसद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जहां छत्रपति शिवाजी महाराज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स परिसर इतवारी बाजार बालाघाट का नाम करण हुआ और वहां के सभागार का नाम स्व. भोलाराम पारधी जो १९६२ में बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद झोपड़ी छाप से बने थे जो मेरे नानाजी है एवं चार हजार लोगों के बैठने के सभागार का नाम भोलाराम पारधी सभागार किया है। श्री बिसेन ने कहा कि सभागार के नीचे बैंसलेंट भी उतना ही बड़ा है उस बेंसलेट का नाम १९६७-६८ में किया गया और संयुक्त सरकार राजा प्रवीणकुमार जी को तत्कालीन मुख्यमंत्री डीपी मिश्रा जी ने गोलियों से भून दिया था जिसका विरोध पुरे राज्य व देश में हुआ और मातृशक्ति की हमारी प्रेरणा हम सब के आदर्श व परमश्रेध्य राजमाता सिंधिया, विजयाराजे सिंधिया ने मोर्चा संभाला एवं कांग्रेस टूटी और जनसंघ के साथ संयुक्त सरकार बनी उस सरकार में मेरे बड़े पिताजी प्रतापराज बिसेन ग्राम रोशना विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा को सहकारिता मंत्री का स्थान मिला और उन्होने मेरे पिताजी के आग्रह पर मेरे ग्राम लेण्डेझरी में इस राज्य, जिले व क्षेत्र में पहला मैक्सिकल विड बनाया गया था और एस ३०८ उस फसल का मुआयना किया था इसके पहले हम लोग गेंहू की फसल को बोते नही थे।

चिन्नौर धान को मिला है जीआईटी टेक

श्री बिसेन ने कहा कि इस देश मेे हरिक्रांति, दुग्धक्रांति, मत्स्य क्रांति का अग्रदुत कोई जिला है तो बालाघाट जिला है और राज्य में जितने भी अनाज पैदा होते है दलहन, तिलहन, ग्रेन ए जिसकों कि जीआई टेक का दर्जा मिला हो मुझे बताते हुए प्रसन्नता होती है कि मैं जिस गांव में पैदा हुआ है उसके पड़ोसी गांव कायदी-कोस्ते जिनका नाम चिन्नौर धान के लिए विश्व में प्रसिध्द है वहां के चिन्नौर को जीआईटी टेक मिला है हम विश्व के बाजार में लेण्डेझरी-कायदी के चिन्नौर के नाम से उसको बेच सकेगें और वर्तमान में ६ हजार रूपये प्रति. क्विंटल चिन्नौर धान का रेट है एवं चावल १५० रूपये किग्रा होगा। हम इसको बढ़ाना चाहते है ताकि विश्व के बाजार में सेल्टेक व सुगंधित प्रजाति तक पहुंचा सके। श्री बिसेन ने कहा कि मत्स्य क्रंाति की बात करना चाहूंगा मछली के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बालाघाट जिले को प्रथम स्थान मिला है एवं राष्ट्रीय स्तर पर मछली उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ जिला बालाघाट का चुना जाना हमारे के लिए गौरव का विषय होना चाहिए। जहां तक दूग्धक्रांति का सवाल है हमने स्वेत क्रांति लाई है और स्वेत क्रांति को आगे बढ़ायेगें, अब हम जैविक पध्दति से गेंहू घी बना करके जैविक काम्प्लेक्स है वहां पर उन्हे मार्केटिंग प्रदान करेेगें।

श्री बिसेन ने कहा कि हमने खारी, खिर्री व मुसयार घास वे क्षेत्र के किसानो ंसे कहा है कि ओस में छाने वाले दुध को, ओस में चरने वाली भैंस के दुध को जगने में गर्म करके लाल मालई प्राप्त करके उससे घी बनाईयें जो घी दानेदार होगा और उसमें इतना सुसंगधित होगा कि आसपास भी उसकी सुगंध जायेगी साथ ही यह भी कहा कि जो सिजनेबल खेती करेगा उसे राजा भोज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी लालबर्रा व बालाघाट में बने दुकानों के लिए नियमों को शिथिल करके नीलामी की पध्दति को परिवर्तित करके नियम प्रक्रिया में संसोधन करके जैविक खेती करने वाले व जैविक उत्पाद को बेचने वाले किसानों के बेटो को सामान्य दर पर उपलब्ध करवा सके परन्तु ओपन नीलामी पर जायेगें तो मुझे लगता है कि हमारे किसानों के बेटे दुकानों को प्राप्त नही कर पायेगा इसलिए नियमों में सरलीकरण कर रहे है क्योंकि बेसरेट में लालबर्रा में ३० लाख एवं बालाघाट में ५० लाख में कमरे मिलेगें जो हमारा किसान का बेटा नही खरीद पायेगा

बालाघाट में बनेगा मेडिकल कालेज

श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट में मेडिकल कालेज बने जा रहा है और हमने मेडिकल कालेज की औपचारिकता पूरी कर ली है साथ ही यह भी कहा कि बालाघााट विधानसभा क्षेत्र में तीन नगर परिषद बनने जा रही है जिसमें लालबर्रा-पांढरवानी, लेण्डेझरी तुलसीग्राम व भरवेली शामिल है।

लालबर्रा विकासखण्ड में सबसे अधिक विकास हुआ है

श्री बिसेन ने कहा कि जितना विकास लालबर्रा विकासखण्ड में हुआ है अन्य विकासखण्डों में नही हुआ है और अन्य क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है परन्तु लालबर्रा के लोग भाग्यशाली है जिनके घर के चौके तक नल का कनेक्शन है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लालबर्रा-बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बार-बार गौरीशंकर बिसेन को विधायक व सांसद बनाया। मैं २५ वर्ष की उम्र से चुनाव लड़ रहा हूं ९ बार विधानसभा, ४ बार लोकसभा के लिए और क्षेत्र की जनता से मतदान के लिए अपील की एवं १३ बार यहां की जनता ने मुझे आर्शीवाद दी है और यह की जनता का इतना कर्ज है कि मैं जितना भी विकास करू मैं उस कर्ज को उतार नही पाउंगा। श्री बिसेन ने कहा कि सीएम राईज स्कूल लेण्डेझरी व बालाघाट में १५-१५ लाख रूपये से शेड निर्माण करवाये है एवं जहां-जहां हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के भवन नही है उन्हे भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान की जायेगी।

अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही में सभी कर रहे सहयोग
श्री बिसेन ने कहा कि लालबर्रा बस स्टैण्ड से हाई स्कूल पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चालू है विश्राम गृह हमारा है परन्तु एक भी कमरा ठीक नही है इसलिए उसे डिस्मेंटल किया है एवं सड़क चौड़ीकरण में सभी ने सहयोग किया तो विश्रामगृह के सीमा के अंदर से पशु चिकित्सालय होते हुए मॉ सरस्वती मंच तक टू लाईन सड़क का निर्माण किया जायेगा। जिसमें एक ओर जाने वाली और एक ओर आने वाली सड़क होगी और यह तो हमारा ट्रेलर है साथ ही यह भी कहा लोक निर्माण विभाग व थाने के बाउण्ड्रीवाल दीवार में कोई अंतर नही है इसलिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उसे तोड़कर नवीन बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जायेगा और छोटे पान-चाय दुकान वाले अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में सहयोग कर रहे है।

पुरानी परंपरा को तोड़कर नया इतिहास रचा जायेगा

श्री बिसेन ने कहा कि गौरीशंकर बिसेन के विकास के एजेंडा को सफलता मिले हमारे लालबर्रा का जन कल्याण हो यह के जनता का विकास होगा इस काम को लेकर पुन: हमने मेरे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया है। इस प्रेसवर्ता के दौरान श्री बिसेन ने पत्रकारों ने बस स्टैण्ड के अतिक्रमण के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि लालबर्रा में बस स्टैण्ड नही है लोग बस खड़ी कर देते है सारी पुरानी परंपरा को तोड़कर नया इतिहास रचा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here