साल्हे ला. के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत साल्हे ला. के दर्जनों ग्रामीण १६ जनवरी को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सेवा सहकारी मर्यादित समिति साल्हे ला. के कर्मचारियों के द्वारा धान खरीदी के समय वाद-विवाद कर खरीदी में व्यवधान उत्पन्न करने, लूटपाट, भ्रष्टाचार व चोरी की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग है। चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों के द्वारा धान खरीदी के दौरान वाद-विवाद लड़ाई झगड़े कर धान खरीदी के कार्य को प्रभावित कर खरीदी बंद कर दी जाती है जिससे किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है और वर्ष २०२२-२३ में भी यही कृत करने का प्रयास किया गया है एवं ९ जनवरी को रात ९.३० बजे साल्हे ला. सेवा सहकारी समिति के कम्प्यूटर आपरेटर मुकेश कटरे शराब के नशे में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल से आया और तुषार भैरम से टकराकर गिर गया तभी ग्रामीणजन उसे उठाये तो वह गंदी-गंदी गाली-गलौच करने लगा जिसे ग्रामीणजनों के द्वारा समझाया गया परन्तु वह नही माना जिसके बाद तुषार भैरम व मुकेश कटरे के बीच हाथापाई होने लगी तो तुषार भैरम के चाचा जुगलकिशोर भैरम, रामकिशोर भैरम के समझाने पर वह भाग गया और उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि साल्हे ला. सोसायटी के कर्मचारी प्रतिवर्ष विवाद करते है जिसके कारण धान की खरीदी कार्य प्रभावित होता है जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है गत दिवस सोसायटी बंद रखा गया था जिसके कारण जिन किसानों की अंतिम तिथि थी उन किसानों की धान की खरीदी नही हो पाई एवं जिन किसानों की उपज का तौल होने के बाद भी ऑनलाईन एंट्री नही हो रही है जिससे किसान परेशान है। साथ ही यह भी बताया कि साल्हे ला. सरपंच प्रतिनिधि व उनके परिजनों पर लूटपाट करने का जो आरोप लगा रहे है सभी आरोप निराधार है। ग्रामीणों ने बताया कि १६ जनवरी को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सेवा सहकारी मर्यादित समिति साल्हे ला. में कर्मचारियों के द्वारा धान खरीदी के दौरान लड़ाई-झगड़े कर खरीदी में व्यवधान उत्पन्न कर लूटपाट, भ्रष्टाचार एवं चोरी की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here