सावन के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही। यहां दिन भर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम हुए । भक्तों ने शिव मंदिरों में शिवलिंग पर बेलपत्र ,दूध चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। आपको बता दे की सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्घालुओं में शिवलिंग पर दूध फलफूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की । सभी मंदिरों पर सजावट की गई थी, तो शंकर घाट स्थित शिव जी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । अलसुबह से ही शहर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। जाकपुर घाट स्थित मन्दिर में सावन के दूसरे सोमवार को आये भक्तोंक ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव के शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया वही काली पुतली स्थित हनुमान मन्दिर में भी सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर भक्तो की भीड़ रही। मंदिरों के पुजारियों ने बताया की सुबह भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ शुरूआत की गई है । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, वेल पत्र, घी, दही, धतूरा, पानी आदि से भगवान भोले की पूजा-अर्चना की गई है । अलसुबह से शिव की पूजा-अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। और जय भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तगणों ने परिसर को गुंजायमान कर दिया