सोमवार को नगर के वैध लान में तेली साहू समाज संगठन
की एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सामाजिक बंधुओं ने सम्मान किया वहीं कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कर समाज की उन्नति के लिए एकजुट होने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में साहू समाज के निर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों का अतिथियों के हस्ते शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके अलावा समाज के बुजुर्ग, अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त हुए सामाजिक बंधुओं सहित अन्य का भी शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। वहीं साहू समाज की नवगठित महिला कार्यकारिणी को अतिथियों ने शपथ दिलाई।इस कार्यक्रम में मप्र तैलिक साहू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार रमेश के साहू इटारसी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू रहली, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू भोपाल, महासचिव रमेश साहू बैरसिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवदयाल साहू सिमरैया, प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उज्जवला साहू, नगर पालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणी माता कर्मा, संत जगनाड़े महाराज की पूजा-अर्चना और आरती कर किया गया।इस अवसर पर जिला तेली साहू समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा राजा साहू, युवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण मदनकर, सचिव एसएल कावड़े, कन्हैयालाल हटवार, गोधन लांजेवार, एसएल कावड़े, भानेश साकुरे, दिनेश मदनकर, दिनेश सेलोकर, संदेश भास्कर, रमेश भोंगाड़े, कोमल उराड़े, बसंत समरिते, हीरा बावनकर, दुर्गा प्रसाद अगासे, खेमराज भोंगाड़े, महिला प्रकोष्ठ से त्रिवेणी साहू, ममता साहू, कंचन हटवार, सावित्री लांजेवार, रजनी साहू, दीपा खेमराज भोंगाड़े, दुर्गा साकुरे, संध्या समरित, सुनीता उराड़े, रोशनी भास्कर, ममता बावनकर, संगीता साहू, रेखा भोंगाड़े, वंदना साहू, सोनम साहू, अंजना साहू, अनिता साहू सहित बड़ी संख्या में जिले से आए सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
समाज का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद_ ताराचंद साहू
साहू समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान और महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने बताया की संगठन में ही शक्ति है। जब तक संगठित नहीं होंगे, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए न केवल बल्कि सभी सामाजिक बंधुओं को आगे आने के भी जरुरत है। उन्होंने बताया की समाज की जनसंख्या अच्छी है। विडम्बना यह है कि इस समाज का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद। यदि सामाजिक रुप से एकजुट होते हैं तो निश्चिततौर पर कोई न कोई सांसद या विधायक निर्वाचित होगा। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही।
एकजुट होने की आवश्यकता है_कमलेश साहू
मप्र तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू ने भी सभी को सामाजिक रुप से एकजुट होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। इसलिए सभी को संगठित होना आवश्यक है।
नपा का यथासंभव सहयोग रहेगा _ भारती ठाकुर
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया की साहू समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सेवा का अवसर मिला है। सभी को आगे आकर अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन कर समाज को आगे बढ़ाना है। उन्होंने नपा बालाघाट की ओर से साहू समाज का यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।