साेनागिर में पहली बार होगा देश के जैन ज्योतिषाचार्यों का अधिवेशन

0

ग्वालियर। देश के जैन ज्योतिषाचार्यों, विद्वानों का अधिवेशन पहली बार सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में 27 फरवरी को होने जा रहा है। इसमें देश भर से 100 से अधिक जैन ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान भाग लेंगे। ज्योतिषाचार्य डा.हुकुमचंद जैन महामंत्री अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली ने बताया कि यह अधिवेशन अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में कार्यक्रम पूज्य 105 भक्ति भूषण माताजी के पावन सानिध्य में होगा। अधिवेशन में जैन ज्योतिषाचार्याें के अनुसार भाग्य कब और कैसे उदय होता है, इस विषय पर चर्चा होगी व विद्वान अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता दिल्ली से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जैन करेंगे। दिल्ली, पुणे, देवबंद, बैंगलुरू, मुंबई, रायपुर, उज्जैन, इंदौर, जयपुर, कोल्हापुर, उदयपुर, नीमच, भोपाल, जबलपुर से सैंकड़ों ज्योतिष विद्वान अधिवेशन में आएंगे। पंडित सुनील जैन भंडारी, विकास जैन आए हुए अतिथियों का सम्मान गोपाचल सिद्ध क्षेत्र और ग्वालियर किले की स्मृति चिन्ह भेंट कर करेंगे।

सांसद ने की समीक्षा बैठकः सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। उन्होंने डबरा के सिहोनी गांव में चल रहे कार्यों के बारे में जाना । इसके साथ ही स्वच्छता के लिए जनजागृति का कार्य करने के लिए भी कहा है। सांसद ने कहा कि अधिकारियों के साथ आदर्श ग्रामों का भ्रमण भी करेंगे और विकास कार्यों का वह खुद मूल्याकंन करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ किशोर कान्याल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा विजय दुबे, परियोजना अधिकारी अनुपम शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here