36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन समारोह में यहां पहुंची भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपने प्रशंसकों के साथ गरबा खेलकर उनका दिल जीत लिया। सिंधु अपने प्रशंसकों के साथ गरबा खेलने के साथ ही उनके साथ तस्वीर भी खिंचायी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंधु बेहद अलग ही अंदाज में नजर आईं।
सिंधु के साथ ही पूर्व ओलंपियन एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने भी लोगों के साथ गरबा किया। प्रशंसकों ने इस दोनो स्टार खिलाड़ियों के साथ गरबा खेलते हुए सेल्फी भी ली। सिंधु का गरबा खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
राष्ट्रीय खेलों का उद्धाटन समारोह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर सिंधु के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें खेल के साथ ही गरबा का भी आनंद लेना चाहिये।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। पहली बार गुजरात में होने रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसमें देश भर के लगभग 15000 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी लगभग 36 खेलों में भाग ले रहे हैं।