सिकन्द्रा थानेगॉव मार्ग पर स्थित पुलिया पर लगाई जाये रैलिंग

0

सिकन्द्रा ग्राम पंचायत से लेकर थानेगॉव इस मार्ग के बीच पडऩे वाले नालों पर रैलिंग लगाये जाने की मांग ग्रामीण जनों के साथ ही इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोग कर रहे है। गौरतलब है कि यह मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग में शुमार है। मगर देखा जा रहा है कि इस मार्ग पर चनई नदी के द्वारा जो पानी निकलता र्है उसमें नाले बनाये गये है। मगर यह नालों पर किसी प्रकार की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुये रेलिंग नही लगाई गई है।
मार्ग पर रहता है यातायात का भारी दबाव – संदेश पटले
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये संदेश पटले ने बताया कि यह वारासिवनी सिकन्द्रा होते हुये सीधे रामपायली मार्ग को जोड़ता है। इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है। मार्ग पर कई जगह छोटे छोटे पुलिया बनाये गये है। हम यही चाहते है कि इन पुलिया पर पीडब्लूडी विभाग रेलिंग लगा दे तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
पीडब्ल्यूडी विभाग लगाये रैलिंग – गगन उपवंशी
इसी तरह गगन उपवंशी ने पद्मेश को बताया कि हम लोग आये दिन इसी मार्ग से होकर गुजरते है। हम यही चाहते है कि पीडब्ल्यूडी विभाग जो नाले बने है। उस पर रैलिंग लगा दे तो हम ग्रामीणों को काफी राहत रहेगी। कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिस पर भी काफी कमी आयेगी।
हम पंचायत के माध्यम से करेंगे विभाग को पत्र जारी – कन्हैया खैरवार
इस संबंध में ग्राम सरपंच सिकन्द्रा कन्हैया खैरवार ने पद्मेश को बताया कि हमारी सडक़ जो सीधे थानेगॉव रामपायली मार्ग को जोड़ती है। उस मार्ग पर पुलिया तो बन गई है। हम यही चाहते है कि जो पुलिया का निर्माण पीडब्लूडी विभाग या फिर ग्रामीण सडक़ योजना के तहत हुआ है। हम उन्हे पंचायत की तरफ से पत्र जारी कर उनसे पुलियों के दोनों तरफ रैरिलंग लगाने की मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here