एक दिन छोड़कर दुकानें खोलने के व्यापारी एसोसिएशन के फैसले के बाद सियागंज थोक किराना बाजार जब बुधवार को खुला तो भारी भीड़ उमड़ी। इस बीच प्रशासन की ओर से कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाने का निर्णय भी लेे लिया गया है। गुरुवार से सियागंज पहले की तरह सुबह के तय समय पर रोज खुलेगा।
रमजान के चलतेे सूखे मेवों और खोपरा गोला में पूछपरख जोरदार है। इसमें विशेष रूप से काजू टुकड़ी, तरबूज मगज, किशमिश और मखाना की मांग ज्यादा है। महाराष्ट्र तरफ से किशमिश कम आने और अच्छे माल में डिमांड जोरदार रहने से भाव में तेजी जारी रही।
पिछले 10 दिन में किशमिश में करीब 30 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। इंडियन किशमिश बढ़कर 190 से लेकर 250 रुपये प्रति किलो तक बोली जाने लगी है। वहीं काजू में भी उठाव अच्छा रहने से भाव में सुधार रहा। तरबूज मगज 125 से लेकर 135 रुपये प्रति किलो पर मजबूत रहा। वहीं नारियल में ग्राहकी का समय नहीं होने से भाव में मंदी रही। बुधवार को नारियल में करीब 100 रुपये प्रति बोरी की गिरावट रही। नारियल की आवक तीन गाड़ी की बताई गई। नारियल 120 भरती 1500-1550, 160 भरती 1600-1650 200 भरती 1700-1750, 250 भरती 1700-1750 रुपये प्रति बोरी के दाम रहे।
शकर कट्टा- 3425-3450 शकर एम. 3525-3550 , गुड़ भेली 2900 से 3000, कटोरा 3100 से 3200, लड्डू 3200 से 3300, सिंघाड़ा बड़ा 300 से 315, छोटा 180 से 185, खोपरा गोला बाक्स में 193 से 208, खोपरा बूरा 2800 से 4500 रुपये। साबूदाना रॉयलरतन (1 किलो) 5400, (आधा किलो) 5460, लूज 4950, सच्चामोती साबूदाना (एक किलो) 5300, सच्चामोती साबूदाना (आधा किलो) 5360, लूज में 4900, रॉयलरतन पोहा (एक किलो में 4100, लूज 3400, खोपरा बूरा 3525 रुपये। सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो) 5620 (आधा किलो) 5690 सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 5600 (आधा किलो) 5660 लूज 5100,पोहा सच्चामोती (1 किलो) 4270 (आधा किलो) 4380,खोपरा बूरा अल्पाहार हाइ-फैट (1 किलो) 3140 (आधा किलो) 3160 (15 किलो) रुपये।
मसाले : कालीमिर्च 425 से 428, मिनिमटर 435 से 442, मटरदाना 465 से 470, बेस्ट 475 से 480, हल्दी निजामाबाद 115 से 130, हल्दी सांगली 162 से 163, हल्दी पावडर 1850 से 1900, जीरा राजस्थान 150 से 155, ऊंझा 157 से 160, मीडियम 165 से 170, बेस्ट 180 से 185, सौंफ मोटी 93 से 105, मीडियम 125 से 165, बेस्ट 175 से 190, बारीक 185 से 205, लौंग चालू 470 से 500, बेस्ट 550 से 600, दालचीनी 265 से 270, बेस्ट 270 से 275, जायफल 750 से 800, बेस्ट 825, जावत्री 2100 से 2150, बड़ी इलायची 550 से 650, बेस्ट 700 से 800, पत्थरफूल 340 से 400, बेस्ट 550, बाद्यान फूल 975 से 1100, शाहजीरा खर 350, ग्रीन 430 से 450, तेजपान 88 से 90, तरबूज मगज 125 से 135, नागकेसर 520 से 525, सौंठ 200 से 280, खसखस चालू 500 से 750, बेस्ट 120 से 1350, एक्सट्रा बेस्ट 1400, धोली मूसली 875 से 925, हींग 2600, पाउच में 10 ग्राम 2650, 121- 50 ग्राम 2400, पाउच में 10 ग्राम 2450, 111-50 ग्राम 2200, पाउच में 10 ग्राम 2250, पावडर 650, हरी इलायची 1525 से 1550, मीडियम 1650 से 1750, बेस्ट 1750 से 1975, एक्सट्रा बेस्ट 2025 से 2125, पानबार 1650 रुपये।
सूखे मेवे : काजू डोब्ल्यू 240 नंबर 780 से 825, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 750, काजू डब्ल्यू वन 700, काजू एस डब्ल्यू 300- 685, एसएस डब्ल्यू 670, काजू जेएच 600 से 615, टुकड़ी 515 से 535, बादाम 525 से 535, नकदी में 520 से 525, टांच 450 से 465, खारक 130 से 135, मीडियम 145 से 155, बेस्ट 165 से 175, एक्सट्रा बेस्ट 190 से 225, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 500 से 550, इंडियन 190 से 200, बेस्ट 215 से 250, चारोली 1050 से 1125, बेस्ट 1175 से 1250, मुनक्का 350 से 475, बेस्ट 550 से 700, अंजीर 475 से 650, बेस्ट 775 से 1100, मखाना 550 से 750, बेस्ट 825 से 850, पिस्ता मोटा 1050 से 1350, नमकीन पिस्ता 750 से 800, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।
पूजन सामग्री : देशी कपूर 1010 से 1025, पूजा बादाम 65 से 70, बेस्ट 160 से 175, पूजा सुपारी 430 से 460, अरीठा 140, केसर 75 से 90, सिंदूर (25 किलो) 6350 रुपये।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1080, रवा कट्टे में 1180 से 1200, मैदा 1140, चना बेसन 3650 रुपये प्रति 50 किलो बोरी।
मावा
इंदौर मावा 260 रुपये किलो
उज्जैन माव 240 रुपये किलो