कोरोना काल के बाद पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों ने जीवन में बीमा पॉलिसी का महत्व लोगों को बता दिया है। यही कारण है कि लोग अब पहले की तुलना में बीमा योजनाओं में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इधर सरकार भी समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए कम पैसे में बीमा की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) है, जो 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही हैं। आइए इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं –
कोई भी बैंक खाताधारक उठा सकता है फायदा
इस योजना का लाभ कोई भी खाताधारक उठा सकता है। इसके लिए खाताधारक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और दूसरा- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में निवेश करना होगा। इन दोनों योजनाओं पर सालाना कुल 342 रुपए की किस्त भरनी होती है, जिसका प्रतिमाह खर्च मात्र 28 रुपए पड़ता है। हालांकि ये प्रीमियम राशि एक बार में ही देना होती है।
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इन दोनों योजनाओं की जानकारी दी है। एसबीआई ने इस ट्वीट में बताया है, ‘अपनी जरूरत के हिसाब से बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिएं। ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती की जाएगी। व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
जानिए क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपए का मुआवजा मिलता है। इस योजना के तहत अगर बीमित व्यक्ति आंशिक या स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का कवर मिलता है। इसमें 18 से 70 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है। इस प्लान का सालाना प्रीमियम भी सिर्फ 12 रुपए है।
जानिए क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए मिलते हैं। इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस योजना के लिए भी आपको केवल 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। ये दोनों टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। यह बीमा एक साल के लिए होता है।