सिर्फ 64,300 रुपए में 7 दिन करें केरल की सैर, टूर पैकेज के साथ मिलेगी ये सुविधाएं

0

 इन दिनों देश में त्योहारी सीजन चल रहा है और आने वाले समय में क्रिसमस और नए साल को लेकर भी जश्न का माहौल रहेगा। ऐसे में यदि आप कहीं सैर पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ठंड के मौसम में केरल जाना आपके लिए यादगार हो सकता है। IRCTC की ओर से लॉन्च टूर पैकेज में कोच्ची, थेक्कडी , कुमारकोम और मुन्नार जाने का मौक़ा मिलेगा। यहां जाने इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –

केरल देश का खूबसूरत राज्य

देश के सभी राज्य में पर्यटन के लिहाज के अपार संभावनाएं हैं। दक्षिण भारत की बात की जाए तो केरल में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जहां टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में IRCTC एक स्पेशल टूर पैकेज का लाभ लेकर केरल की सैर कर सकते हैं।

IRCTC के केरल टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कोच्ची, थेक्कडी , कुमारकोम और मुन्नार की सैर कराई जाएगी। यात्रियों के लिए होटल में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था IRCTC की ओर से ही कराई जाएगी।

11 जनवरी से शुरू होगा टूर पैकेज

IRCTC ने बताया कि केरल स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और यह 17 जनवरी तक ही जारी रहेगा। इस हवाई टूर पैकेज को रेलवे की ओर से नए साल के जश्न के हिसाब से प्लान किया गया है। यह टूर पैकेज नए साल की छुट्टियों के हिसाब से डिजाइन किया है। टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी।

टूर पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की कीमत 1 व्यक्ति के लिए किराया 64,300 रुपए , दो व्यक्ति के लिए 46,000 रुपए प्रति व्यक्ति, 3 व्यक्तियों के लिए 43,000 रुपए होगा।

7 दिन, 6 रात का होगा टूर पैकेज

केरल टूर पैकेज की अवधि 7 दिन, 6 रात की है। ग्राहकों को सबसे पहले चेन्नई ले जाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों के लिए AC कैब की सुविधा दी जाएगी। यात्रा में मुन्नार में 2 रात, कोच्चि में 2 रात, कुमारकोम में एक रात और थेक्कडी में एक रात रुकने का मौक़ा दिया जाएगा। पूरी यात्रा के दौरान ग्राहकों का यात्रा बीमा भी होगा। इस पैकेज सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here